Deeg News Today: राजस्थान के डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर असलम उर्फ बच्छी अपने घर नहाने आया है. 


मुखबिर की सूचना पर खोह थाना पुलिस ने तीन टीम बनाकर मंगलवार (2 जुलाई) की सुबह बदमाश के घर पर दबिश दी. पुलिस को देखते ही असलम उर्फ बच्छी ने फायरिंग शुरू कर दी.


पुलिस की गोली से बदमाश घायल
पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर असलम उर्फ बच्छी को एक गोली पेट में और एक-एक गोली दोनों पैरों में लगी है. गोली लगने से आरोपी घायल होकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया.
 
घायल असलम के इलाज के लिए पुलिस डीग जिला अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने असलम को भरतपुर रेफर कर दिया है. जिसके बाद पुलिस अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर असलम को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंची, वहां से भी डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. 


आरोपी पर दर्ज है 18 वाहन चोरी के मामले
खोह थाना प्रभारी विशंभर ने बताया कि बदमाश असलम उर्फ बच्छी पर राजस्थान में करीब 18 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं. उसने हरियाणा और यूपी में भी कई वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को लंबे समय से बदमाश की तलाश थी. 


थाना प्रभारी विशंभर के मुताबिक, 31 जून को भी पुलिस बदमाश के गांव रुंध खोह में पकड़ने के लिए गई थी. इस दौरान बदमाश मौका देखकर फरार हो गया. पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर दबिश दी है. 


पुलिस के मुताबिक, बदमाश ने पुलिस को देखते ही अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग किया, जिससे बदमाश को तीन गोली लगी है. आरोपी के पास से अवैध हथियार और 6 कारतूस बरामद हुआ है जिनमें 5 जिन्दा कारतूस हैं.


पुलिस को देख शुरू कर दी फायरिंग
डीग सीओ प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि असलम उर्फ बच्छी (30 वर्ष) निवासी रुंध खोह जिला डीग का रहने वाला है. असलम उर्फ बच्छी शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर है. पुलिस को काफी दिनों से असलम की तलाश थी. आज सुबह पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची थी. 


सीओ प्रेम बहादुर के मुताबिक, जब पुलिस बदमाश के घर पहुंची तो वह नहा रहा था. पुलिस टीम को देखकर बदमाश ने देशी कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. 


बदमाश को डॉक्टरों ने किया जयपुर रेफर
इसके बाद पुलिस टीम ने घेरकर बदमाश को पकड़ लिया और अवैध हथियार को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से जिन्दा कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश असलम को डीग हॉस्पिटल ले जाया गया. 


डीग सीओ ने बताया कि घायल बदमाश असलम को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद भरतपुर से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, बोले- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि...