Rajasthan Smugglers Arrested: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 13 अवैध हथियार और 7 कारतूस जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस (Police) ने एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए बदमाशों में पूर्व डकैत लारा उर्फ ज्ञान सिंह और उसका भाई श्रीकेश मीणा (Shrikesh Meena) भी शामिल हैं. 


पुलिस को मिली सूचना 
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा (Shivraj Meena) ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्व डाकू लारा उर्फ ज्ञान सिंह के भाई श्रीकेश मीणा (24) और आशिक (25) को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 देसी कट्टे और 2 कारतूस बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को देख श्रीकेश का भाई हिस्ट्रीशीटर भगवान दास एक बैग मौके पर फेंक कर फरार हो गया. बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 देसी कट्टे मिले. 


पूर्व डाकू लारा उर्फ ज्ञान सिंह गिरफ्तार
शिवराज मीणा ने बताया कि जिले की सरमथुरा थाने की पुलिस ने पूर्व डाकू लारा उर्फ ज्ञान सिंह को गिरफ्तार कर एक कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इतना ही नहीं कोतवाली पुलिस ने शुभांग शर्मा (28) और देवेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देसी कट्टे और एक कारतूस जब्त किया है. उन्होंने बताया कि सदर थाने की पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और उसके कब्जे से एक देसी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan New Corona Guidelines: राजस्थान में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में भी मिली छूट 


जानें किसने कहा- राजस्थान में BJP की सरकार बनने तक नहीं खाऊंगा रात का खाना, ना ही पहनूंगा साफा