Rajasthan: एक साल में 5 बार बिकी डूंगरपुर की नाबालिग लड़की, आपबीती सुनकर कांप जाएगा दिल
Rajasthan News: जान पहचान के गटुलाल ने बाइक से घर छोड़ने के नाम धोखा दिया और फिर नाबालिग लड़की के जो कुछ हुआ उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
![Rajasthan: एक साल में 5 बार बिकी डूंगरपुर की नाबालिग लड़की, आपबीती सुनकर कांप जाएगा दिल Rajasthan crime news Dungarpur minor girl sold five times shocked know her story ann Rajasthan: एक साल में 5 बार बिकी डूंगरपुर की नाबालिग लड़की, आपबीती सुनकर कांप जाएगा दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/af75d503dfcaa42b4c4cfd3a14faa7ef1671879209869369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: देश के अन्य हिस्सों की तरह राजस्थान में बच्चियों के साथ रेप के मामले आये दिन सामने आते रहते हैं. बच्चियों के साथ बर्बरता का ताजा मामला डूंगरपुर जिले से सामने आया है. इस मामले में 14 साल की नाबालिग बच्ची को आरोपियों ने 5 बार अलग-अलग लोगों को बेचा. हर बाद खरीददारों ने उसके साथ बर्बरतपूर्ण तरीके से रेप किया.
यह मामला उस समय सामने आई जब बच्ची ऐसे लोगों के चंगुल से भाग निकली और पुलिस के पास पहुंचकर सारी आपबीती बताई. बच्ची पर ढाये गए सितम को सुनकर सभी अवाक रह गए. सभी आरोपियों ने एक के बाद एक अन्य लोगों को 55 हजार रुपए में बेचा. इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. फिलहाल राजस्थान पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गटुलाल ने घर छोड़ने के नाम पर दिया धोखा
डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा थाना प्रभारी हजारीलाल ने बताया कि 14 साल की नाबालिग ने बताया, "एक साल पहले घर के पास दुकान पर सामान लेने गई थी, जहां जान पहचान का एक व्यक्ति गटुलाल बाइक लेकर आया और घर छोड़ने का कहकर जबरन गुजरात के मोडासा ले गया. वहां एक मंजू नामक की महिला के सहयोग से मुझे भरत मकवाना नाम के व्यक्ति के पास छोड़ दिया."
बच्ची ने आगे बताया, "इसके बदले ने उन्होंने मकवाना से 55 हजार रूपये लिए. इसके बाद मंजू कुछ दिनों बाद आई और मोहन नामक व्यक्ति के पास छोड़ दिया. उससे भी उसने 55 हजार रुपए लिए. इसके बाद दो-तीन माह तक एक जगह रखने के बाद अन्य लोगों के पास छोड़कर उनसे रुपए लेते रहे. दोनों के बाद मुझे एक महिला के सहयोग से गटूलाल ने रामा के पास छोड़ा, जिसने मुझे पत्नी बनाकर रखा. रामा ने 3 माह रखा और गटूलाल को सौपा. फिर अन्य के यहां छोड़ा. अंतिम बार मध्य प्रदेश में कमल नामक युवक के पास छोड़ा था जिसने भी पत्नी बनाकर रखा."
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बालिका के मुताबिक, "मुझे सभी आरोपी कभी अकेला नहीं छोड़ते थे. हमेशा कोई ना कोई साथ रहता था. कमरे में बंद कर भी रखते थे. मैं, काफी परेशान हो चुकी थी और भागने का मौका तलाश रही थी. एक दिन कमल बाजार में गया और घर कोई नहीं था. मौका देखकर मैं वहां से भागी और कमल के घर के पास ही एक होटल थी जहां जाकर मदद मांगी." वहीं पर पुलिस आई और अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल, पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी है, जिन-जिन के नाबालिग ने नाम बताए हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Congress: सचिन पायलट के मंच पर आते ही वहां से चले गए कांग्रेस पदाधिकारी? आपसी फूट की दिखी झलक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)