Rajasthan News: जोधपुर में बहन की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस के सामने किया यह खुलासा
Jodhpur News: सगे भाई द्वारा बहन को जमीनी विवाद के चलते गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![Rajasthan News: जोधपुर में बहन की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस के सामने किया यह खुलासा rajasthan crime news History-sheeter arrested for killing sister in Jodhpur disclosed this in front of police ANN Rajasthan News: जोधपुर में बहन की हत्या करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस के सामने किया यह खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/7729bcc8986f3edccc01dcf94b35b3f6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur Crime News: राजस्थान स्थित जोधपुर शहर के बनाड़ स्थित नादड़ी विष्णु नगर में 10 मार्च की सुबह एक सगे भाई द्वारा बहन को जमीनी विवाद के चलते गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त मौके पर मां अपनी जान बचाकर भाग निकली. लेकिन घायल बहन की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई थी.
घटना के बाद आरोपी भाई फरार हो गया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस ने उसकी तलाश में टीमों का गठन कर सर्च ऑपरेशन चलाया. रविवार सुबह हिस्ट्रीशीटर हत्यारा भाई पकड़ा गया.
पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवनभूषण यादव ने बताया कि घटना के बाद से फरार भाई श्रवणराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि संपत्ति विवाद के चलते भाई ने अपनी बहन की हत्या कर दी.
बहस होने के बाद मार दी गोली
नादड़ी स्थित विष्णुनगर में निरमा अपनी मां के साथ पर रहती थी. 10 मार्च की सुबह साढ़े आठ से पौने नौ बजे के बीच में निरमा का भाई श्रवण विश्रोई आया. वह घर में गया और मां बहन से कुछ बहस होने के बाद उसने रिवाल्वर निकाल कर हमला कर दिया.
इसी दौरान उसकी मां भाग गई, मगर बेटी निरमा खुद को नहीं बचा पाई. आरोपी ने निरमा पर कई फायर किए गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार निरमा को चार गोलियां लगी थीं.
यह भी पढ़ें:
Crime News: राजस्थान के अलवर में बेखौफ अपराधियों की करतूत, ATM ही उखाड़ ले गए बदमाश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)