(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: उड़ीसा से मादक पदार्थ मंगाकर घर में किया स्टोर, 1.21 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार
Jaipur Crime News: राजस्थान में अन्य राज्यों के मादक पदार्थों के तस्कर एक्टिव हैं. पुलिस ने मिली सूचना के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं.
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई मादका पदार्थों के सरगना को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गंगापुर सिटी जिले के थाना टोडाभीम अंतर्गत गांव भैसीना निवासी रतन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार किया है. रतन सिंह धाकड़ मादक पदार्थ गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के घर से एक बड़ी मात्रा में गांजा, अफीम, डोडा पोस्त और कैश बरामद किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ गिरोह के सरगना रतन सिंह धाकड़ ने अपने घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को स्टोर किया है. इसके बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आरोपी रतन सिंह धाकड़ को गिरफ्तार लिया है. आरोपी के घर से एक क्विंटल 21 किलो 600 ग्राम गांजा, 588 ग्राम अफीम, 900 ग्राम डोडा पोस्त और 1 लाख 52 हजार 260 रुपये नकद बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ 21 लाख रुपये आंकी गई है. राजस्थान में अन्य राज्यों के तस्कर एक्टिव है. यहां पर लगातार ऐसी खबर आ रही है. पुलिस भी इस बार अलर्ट थी और कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने सूचना के बाद की कार्रवाई
इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाशों, मादक पदार्थ के तस्कर, वांछित इनामी बदमाशों के बारे में सूचना इकट्ठा किया जा रहा है, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न टीमों को राज्य के अलग-अलग शहरों में भेजा गया है. इस दौरान एक टीम को सूचना मिली कि भैसीना निवासी रतन सिंह धाकड़ द्वारा अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों को स्टोर किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
उड़ीसा से मंगवाता था मादक पदार्थ
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना टोडाभीम में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी उड़ीसा से मादक पदार्थों को मंगवा कर अलवर, बांदीकुई और स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता था. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी रतन सिंह भारी मात्रा में उड़ीसा से मादक पदार्थो की खेप मंगवाकर अलवर, बांदीकुई और गंगापुरसिटी के स्थानीय तस्करों को सप्लाई किया करता है. पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा लम्बे समय से इस पर निगरानी रखी गई थी. पकड़ा गया माल इसने हाल ही में मंगवाया है. दबिश से पहले इसने कुछ माल बेच दिया, जिसके एवज में प्राप्त रकम नकद बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: