Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में कुलदीप जघीना हत्याकांड में शामिल आरोपी आदित्य को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आदित्य से पूछताछ में सामने आया है कि एक महंत ने आदित्य को हथियार दिए थे. पुलिस ने महंत को भी गिरफ्तार कर लिया है. भरतपुर जिले में दो गैंगों के बीच किसी जमीन को लेकर टकराव चल रहा था जिसके चलते कृपाल जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद कृपाल जघीना की हत्या का बदला लेने के लिए कुलदीप की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. दोनों ही गैंग के मुखिया की गोली मारकर एक दूसरे ने बदला लेते हुए हत्या कर दिया था.
गौरतलब है की 12 जुलाई को कृपाल की हत्या के जुर्म में जयपुर जेल में बंद कुलदीप की करीब एक दर्जन बदमाशों ने गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब जयपुर से पुलिस कुलदीप को राजस्थान रोडवेज की बस में बिठाकर भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ला रही थी. आदित्य कृपाल जघीना का बेटा है. कृपाल की हत्या कुलदीप ने की थी. जिसका बदला लेने के लिए पेशी के दौरान बस में चारों तरफ से गोलियां बरसाकर कुलदीप की हत्या कर दी गई. कुलदीप के परिजनों ने FIR में आदित्य का नाम लिखवाया था. मामले की जांच में आदित्य का कुलदीप की हत्या में शामिल होना पाया गया. जिसके बाद कल उसे कोतवाली थाना इलाके से एक अवैध हथियार कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
मंदिर के महंत ने दिए आदित्य को हथियार
कुलदीप हत्याकांड के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. कृपाल का बेटा आदित्य अभी तक फरार चल रहा था उसको पुलिस ने लगभग 3 महीने बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आदित्य को हत्या करने के लिए हथियार देने वाले मंदिर के एक महंत अमित शर्मा को भी गिरफ्तार किया है जिसने आदित्य को हत्या करने के लिए हथियार दिया था.
बताया गया है कि वर्ष 2022 में कुलदीप ने अपनी गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने विरोधी कृपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद कुलदीप जेल में सजा काट रहा था, लेकिन कृपाल के पुत्र आदित्य, भाई एवं भतीजे ने मिलकर कृपाल की हत्या का बदला लेने के लिए गैंग बनाकर कुलदीप की हत्या कर दी थी और बदला लिया था. आज जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है वह कृपाल का पुत्र आदित्य है जो 3 महीने से फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आदित्य को एक मंदिर के महंत ने हथियार उपलब्ध कराये है तो पुलिस ने मंदिर के महंत अमित शर्मा को भी गिरफ्तार किया है.
इस मामले पर पुलिस का बयान
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि, कल देर शाम सूचना मिली थी की, कुलदीप हत्याकांड का नामजद आरोपी आदित्य कोतवाली थाना इलाके रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है. जिसके पास एक अवैध हथियार है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आदित्य को हिरासत में लिया गया. जिसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध हथियार और 2 जिंदा कारतूस बरामद किये. पूछताछ में आदित्य ने बताया कि उसे हथियार अमित शर्मा उर्फ़ मोनू किला ने दिया है. पुलिस ने अमित शर्मा के ठिकाने पर दबिश दी तो, अमित शर्मा के पास से अवैध कारतूस बरामद किये, जिसका मामला थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया है.
आदित्य कुलदीप जघीना हत्याकांड में भी शामिल था. जांच में कुलदीप हत्याकांड में आदित्य का साफ तौर से इंवोल्मेंट सामने आया है. पूछताछ के बाद आदित्य की गिरफ्तारी कुलदीप हत्याकांड में भी की जाएगी. अजमेर जेल से सूचना मिली है कि इनकी गैंग में भी दो फाड़ हो गए हैं. आपस में मनमुटाव और लड़ाई झगड़े इनकी गैंग में चल रहे हैं. आदित्य अपना दबदबा भरतपुर में कायम रखने के लिए किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. कुछ लोगों को इन्होने चिन्हित किया था. उन लोगों पर यह फायरिंग कर अपना दबदबा बनाना चाहते थे.