Rajasthan Crime News: तस्वीरों में दिख रहा कारों का यह काफिला किसी मंत्री या नेता का नहीं, खनन माफियाओं का है. हाथों में हथियार लेकर यह बदमाश लोगों में दहशत फैलाने निकले हैं. तस्वीरें राजस्थान (Rajasthan) के ब्यावर(Byawar) की है, जहां खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध माइनिंग कर रहे हैं. लोगों ने आबादी क्षेत्र में माइनिंग का विरोध किया तो खनन माफिया लोगों को डराने लगे.


बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दहशत


खुलेआम हथियारों के साथ फायरिंग की यह घटना 24 मई की है. खनन माफिया बदमाशों के साथ कारों का काफिला लेकर श्यामगढ़ गांव पहुंचे और फायरिंग कर पूरे गांव को धमकाया. गांव में अचानक गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई. तस्वीरों में बेखौफ बदमाश खुलेआम फायरिंग करते दिख रहे हैं. हाथों में बंदूकें और तलवारें लिए बदमाशों ने ऐलान किया कि माइंस में अवैध ब्लास्टिंग भी होगी और अवैध खनन भी करेंगे. गांव वालों को धमकियां दी कि यदि किसी ने विरोध किया तो गोलियों से भून देंगे.


बच्चों और महिलाओं में खौफ


ब्यावर के श्यामगढ़ गांव में हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. गांव की महिला शायरी ने एबीपी न्यूज को बताया कि छोटे बच्चों और महिलाओं में इतना भय हो गया कि डर के कारण घर से बाहर नहीं निकल रहे. जहां माइनिंग हो रही है वहां पास ही सरकारी स्कूल भी है. अवैध ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घरों में दरारें भी आ गई है.


पुलिस थाने में दर्ज हुआ मामला


एडवोकेट रहमत काठात ने बताया कि इस वारदात के बाद गांव में रहने वाले सुरेश काठात ने सदर थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी राहुल जैन, आयुष जैन, सोनल जैन, भरत सिंह और सतीश माहेश्वरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन बदमाशों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. यही वजह है कि खुलेआम इस तरह घूमकर लोगों को धमका रहे हैं.


कांस्टेबल को सौंपी जांच


इस गंभीर मामले की जांच ब्यावर पुलिस ने हेड कांस्टेबल रफीक खान को सौंपी है. इस मामले में एबीपी न्यूज ने सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि श्यामगढ़ गांव में फायरिंग हुई थी. माइनिंग को लेकर कोई विवाद है. शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी केकड़ी और भीलवाड़ा के हैं.


यह भी पढ़े-


Bharatpur News: भरतपुर में सरकारी अस्पताल के काम में खामियां देख भड़के PWD मंत्री, दिया जांच का आश्वासन


Bundi Rape Case: नाबालिग से रेप मामले में दोषियों को 20-20 साल की सजा, घर से किया था अगवा