Jodhpur: चाची के प्यार में शख्स ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, आठ महीने बाद खुला हत्या का राज
Rajasthan के सिरोही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां अपनी चाची के प्यार में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.
Jodhpur Crime News: अवैध रिश्तो का गंदा खेल समाज के सामने उजागर ना हो इसलिए एक पति ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सात जन्मों के रिश्ते का गला घोंटकर हत्या कर दी. राजस्थान के सिरोही जिले में 8 महीने पहले एक महिला की मौत हो गई थी उस दौरान मौत को लेकर पूरी गांव में चर्चा होने लगी थी. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और स्पेशल जांच में लगई. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि महिला की हत्या की गई थी. 8 महीने बाद महिला की हत्या के राज उजागर हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
8 महीने बाद हुआ मामले का खुलासा
यह घटना पिछले साल 31 अक्टूबर को सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नई धनारी में हुई थी. पंकज नाम के शख्स की पत्नी सीमा की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पंकज ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी की मौत जहरीली दवा खाने से हुई है. तब पुलिस को उसके बयान पर शक हुआ. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन मृतक महिला के विसरा को जांच के लिए भेज दिया गया है. ताकि मौत के असली कारण का पता लगाया जा सके.
FSL रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पिंडवाड़ा के पुलिस उपाधीक्षक जेठुसिंह ने कहा कि पीएम की रिपोर्ट आने के बाद से पुलिस संतुष्ट नहीं है. जांच जारी थी और पोस्टमार्टम के बाद विसरा एफएसएल भेजा गया था. करीब 8 महीने बाद जब लैब से एफएसएल की रिपोर्ट आई तो साफ हो गया कि महिला की मौत जहरीली दवा से नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है. रिपोर्ट में गले पर अंगूठे के निशान भी मिले हैं. जेठुसिंघ ने बताया कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती थी. इसलिए एफएसएल रिपोर्ट पर मेडिकल बोर्ड की राय ली गई और पूरे मामले को जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को भेज दिया गया.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने रिपोर्ट देखने के बाद इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए. टीम बनाकर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पंकज ने शुरू में पुलिस को कुछ नहीं बताया और टालमटोल करता रहा. पुलिस ने जब उसके खिलाफ मिले सबूत दिखाए और सख्ती से पूछताछ की तो वह पूरी तरह टूट चुका था.
उसने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाली महिला जो रिश्ते में उसकी चाची लगती है उनके साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे. इस बात से उनकी पत्नी सीमा हैरान रह गई. जिसके बाद वह लगातार सारी बात समाज के सामने उजागर करने की धमकी दे रही थी. जब उन्होंने इस बारे में चाची को बताया तो उन्होंने सीमा को रास्ते से हटने की सलाह दी. फिर उसने अपनी पत्नी को नींद की गोलियां देकर सुला दिया और रात में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. तब सभी ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत जहरीली दवा खाने से हुई है. इस मामले में उनकी मां ने उनका साथ दिया. पुलिस ने आरोपी पंकज के अलावा उसकी मां और चाची को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: Bundi News: तालाब में नहाने के दौरान दो भाइयों की डूबने से गई जान, गांव में पसरा मातम