Rajasthan Crime News: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) से जोधपुर (Jodhpur) के बीच रेल विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है. पिछले दिनों 104 किलोमीटर रूट पर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मालगाड़ी से रन ट्रायल किया गया. इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. रेल के विद्युतीकरण के बाद इन तारों में 25 हजार हाई वोल्ट करंट दौड़ता है. इस बीच चोर गैंग भी सक्रिय हो चुके हैं. इलेक्ट्रिक ट्रेनों की बिछ रही लाइनों से ओएचई केबल की चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं.


इन चोरी के मामले के खुलासे के लिए जोधपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा ने विशेष टीम बनाकर चोरों को दबोच लिया है. रेलवे सुरक्षा बल, भगत की कोठी ने बोमादड़ा और राजकीयावास के बेवच स्टेशन पर हुई ओएचई केबल चोरी गैंग का चार दिनों में खुलासा किया है. घटनास्थल पर वायर काटने में प्रयुक्त आरी, ब्लेड, 3 बांस, पाली क्षेत्र में निर्मित पानी की बोतल और माचिस बरामद की. इसे आधार मानकर जांच करने पर घटनास्थल के आस-पास स्थित मारवाड़, सोजत और पाली शहर में स्थित करीब चार सौ हार्डवेयर की दुकानों और 25 बांस की दुकानों को चेक किया गया.


सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई चोरों की पहचान


करीब 450 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, जिसमें पाली स्थित दुकान गणेश हार्डवेयर पर घटना के 5 घंटे पूर्व मिली जॉनसन गोल्ड मार्क की आरी और ब्लेड को खरीदकर चोरों को ले जाते हुआ देखा गया. दुकान पर लगे कैमरों को चेक किया गया तो शाम को करीब 7 बजे दो व्यक्ति घटनास्थल पर मिली जॉनसन ब्लेड यू फ्रेम खरीदते हुए मिले और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुलिया और कपड़े की तस्दीक हुई. साथ ही फुटेज को आस-पास और पाली क्षेत्र के मुखबिरों को दिया गया.


रेत से तार को किया गया बरामद 


इसके बाद सूचनाओं के आधार पर दोनों की पहचान पाली के रहने वाले शंकर लाल शंकरिया और हंसराज उर्फ हसिया के रूप में हुई. दोनों ने पकड़े जाने के बाद वारदात करना स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा 3 और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चोरी की गई ओएचई तांबे की तार को रेत से निकालकर बरामद किया गया है.


ये भी पढ़ें-


World Child Labor Prohibition Day: पिछले 6 साल में देश में बढ़े 7 करोड़ बाल मजदूर, टॉप थ्री में यूपी, बिहार राजस्थान


Rajasthan News : BJP का आरोप- मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की पर बनाया जा रहा दबाव, जानिए क्या कहा