Rajasthan News: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, चाचा को फंसाने रची थी साजिश
Bharatpur Crime: भरतपुर पुलिस ने एक माह पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को गुमराह भी किया था.
![Rajasthan News: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, चाचा को फंसाने रची थी साजिश Rajasthan Crime news police resolved murder Case after one month ago and accused arrested ann Rajasthan News: पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, चाचा को फंसाने रची थी साजिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/ff4b7752b3ce36017f6cef7219c524211697178862348758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murder Case Update: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने एक महीने पहले हुई बुजुर्ग की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें उसने चाचा और उनके लड़को को फंसाने के लिए अपने पिता की हत्या कर दी और हत्या का आरोप अपने विरोधी परिजनों पर लगा दिया .
एक माह पहले हुई थी हत्या
जानकारी के अनुसार गढ़ी बाजना थाना इलाके के गाँव मागरेनकला के रहने वाले अनूप सिंह गुर्जर ने विगत 7 सितम्बर की देर शाम थाने में अपने चाचा ब्रजभान गुर्जर व चार चचेरे भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पिता श्रीभान गुर्जर की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था .
हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू की. मामला दर्ज कराते समय मृतक के पुत्र अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि, चचेरे भाई और चाचा जमीन की रजिस्ट्री हमारे नाम नहीं करा रहे है और उसको लेकर उन्होंने मेरे पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है . जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो जांच में सच्चाई सामने आ गई .
झूठे केस में फंसाने की थी पिता की हत्या
पुलिस ने हत्याकांड की जाँच में पाया की जमीन विवाद को लेकर शिकायतकर्ता अनूप सिंह ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को हत्या के झूठे केस में फंसाने के लिए अपने ही पिता श्रीभान की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी . पुलिस द्वारा की जांच में और अनूप सिंह से कढ़ाई से पूछताछ में आरोपी ने पिता की हत्या करना कबूल भी कर लिया . पुलिस ने आरोपी पुत्र अनूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है . पुलिस अब उस अवैध हथियार की बरामदगी के प्रयास भी पुलिस कर रही है जिस हथियार से गोली मार कर श्रीभान की हत्या की गई थी.
क्या कहना है पुलिस का
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की 7 सितम्बर को एक शिकायत दर्ज हुई थी जिसमे एक व्यक्ति के गोली लगी थी जिसे जयपुर के लिए रेफर किया गया था जहाँ 9 सितम्बर को उसकी मौत हो गई थी. मृतक के पुत्र ने अपने चाचा व् चचेरे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था मगर जांच में सामने आया की शिकायतकर्ता ने जमीन विवाद को लेकर और अपने परिजनों को झूठे मुक़दमे में फ़साने के लिए खुद ही अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी . आरोपी अनूप सिंह को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: माननीयों के खाने-पीने से लेकर हर खर्चों पर रहेगी EC की नजर, चुनाव में खर्चों की रेट लिस्ट तय
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)