Jodhpur Crime News: राजस्थान के जोधपुर में दो-तीन दिन पहले एक महिला को बस स्टैंड पहुंचाने के बहाने उसके साथ दो बार कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर रविवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उन दोनों की पहचान कुलदीप बिश्नोई (23) एवं बाबूराम जाट (22) के रूप में हुई है. बिश्नाई विद्यार्थी है, जबकि जाट कैब चालक है.


पुलिस के मुताबिक, महिला (18) की 14 साल की उम्र में ही शादी हो गयी थी और उसने तीन साल बाद अपनी ननद की कथित रूप से हत्या कर दी थी, जिसपर उसे हिरासत में लेकर मंडूर के सुधार गृह में डाल दिया गया था.


पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को वह अपने बच्चों के मिलने के वास्ते अपने मायके जोधपुर के समीप झांवर जाने के लिए सुधार गृह से भाग गयी और उसने बस स्टैंड जाने के लिए बिश्नोई से मदद मांगी, ताकि वह झांवर के लिए बस ले पाये.


मंडूर के थाना प्रभारी मनीष देव ने कहा, ‘‘उसने महिला को लिफ्ट की पेशकश की और अपने कमरे पर ले गया. उसने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया एवं उसे समीप के एक पुल के पास छोड़ दिया.’’


देव ने कहा कि बाद में बाबूराम ने उसे पुल के पास देखा और उसने उससे आधी रात को वहां पहुंचने का कारण पूछा. देव ने कहा, ‘‘जब उसने कहा कि वह बस स्टैंड जाना चाहती है तो बाबूराम ने उसे अपनी कैब में लिफ्ट की पेशकश की, लेकिन वह उसे कैलाना झील के पास ले गया, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस स्टैंड पर छोड़ दिया.’’ महिला ने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को सारी बात बतायी, जो उसे थाने ले गये.


यह भी पढ़ें:


Gonda Crime News: गोंडा पुलिस ने महिला चोर गैंग का किया खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार


Jharkhand Panchayat Election: अमीना खातून की जीत के बाद हजारीबाग में पाकिस्तान समर्थित नारे लगे, 62 के खिलाफ मामला दर्ज