Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में एक नाबालिग लड़की ने अपहरण और रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर पुलिस चौंक गई. आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह पुरुष नहीं महिला है.

क्या कहा थानाध्यक्ष माया पंडित ने?
सीहोरी थानाध्यक्ष माया पंडित ने बताया कि सिरोही के महिला थाने में 28 नवंबर को एक नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसका अपहरण कर रेप किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि 25 साल के शंकर ने उसका अपहरण कर दो दिनों तक उसके साथ रेप किया है. इस मामले में पुलिस सक्रिय हुई और 5 दिसंबर को मेड़ा गांव से पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ के बाद आरोपी ने लड़की के अपहरण की बात तो स्वीकार कर ली, लेकिन रेप के आरोप को खारिज कर दिया.








पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपी शंकर ने बताया कि वह एक लड़की का रेप नहीं कर सकता, क्योंकि वह खुद एक महिला है. इस बात को सुनकर पुलिस चौंक गई. पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन वह अपने दावे पर अड़ा रहा. हालांकि जब आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश उड़ गए. शंकर वास्तव में एक महिला थी. जिसने करीब तीन साल पहले एक बच्चे को जन्म दिया था.

इसके बाद पुलिस ने रेप की शिकायत दर्ज कराने वाली लड़की से पूछताछ की और उसने स्वीकार किया कि उसने झूठा आरोप लगाया था. पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया था, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. हालांकि पुलिस ने महिला को नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का दोषी पाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.


Udaipur News: अब सिडनी यूनिवर्सिटी में उच्छ शिक्षा ले पाएंगे MPUAT के छात्र, इतने हजार डॉलर स्कॉलरशिप देगा ऑस्ट्रेलिया