Rajasthan Crime: टैक्सी चालक की गुंडागर्दी, पत्नी का इलाज करवाने आए युवक से की मारपीट, मोबाइल और पैसे भी छीने
Jodhpur News: राजस्थान में एक टैक्सी चालक और उसके एक साथी ने अस्पताल आए युवक के साथ मारपीट की. सुनसान जगह ले जाकर उससे पैसे और फोन छीन लिए. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. एक युवक अपनी पत्नी के इलाज के लिए जोधपुर के अस्पताल आया हुआ था. उसके साथ टैक्सी चालक और एक अन्य युवक ने मारपीट कर सड़क पर छोड़कर चले गए. पीड़ित युवक को अस्पताल से खाना खाने के लिए होटल तक ले जाने की बजाय टैक्सी चालक युवक को सुनसान जगह ले गया. वहां ले जाकर उसके साथ मारपीट की, उसकी जेब से पैसे और फोन छीन लिया. पीड़ित युवक अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा जहां उसकी शिकायत दर्ज करवाई.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के प्रताप नगर पुलिस थाना में पीड़ित युवक हरीश निवासी पाली ने शिकायत दी है. उसमें लिखा है कि 22 नवंबर की रात 10:00 बजे हॉस्पिटल के आगे खड़ी थ्री व्हीलर टैक्सी के पास गया. उसे खाना खाने के लिए होटल ले जाने के लिए बोला. टैक्सी चालक ने पीड़ित युवक को खाना खिलाने के लिए होटल लेकर रवाना हुआ. टैक्सी जोधपुर शहर की तरफ जा रही थी. कुछ देर बाद टैक्सी चालक और उसके साथ बैठे एक और युवक ने मुख्य सड़क छोड़कर गलियों में टैक्सी ले जाने लगे. इसका पीड़ित युवक ने विरोध किया.
आरोपी टैक्सी चालक की तलाश जारी
पीड़ित युवक के विरोध करने पर चालक के साथ बैठे व्यक्ति ने गला पकड़ कर उसके हाथ में शराब की खाली बोतल से सिर पर वार कर दिया और धमकाते हुए कहा कि हल्ला करने पर जान से मार देंगे. उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर पीड़ित युवक की जेब से 2 मोबाइल और 4000 रुपये निकाल कर वहां सड़क पर छोड़कर भाग गए.
पीड़ित युवक ने बताया कि अन्य लोगों से सहायता लेकर अस्पताल पहुंचा. मारपीट के दौरान उसके सिर और चेहरे पर चोट आई थी. पुलिस थाना अधिकारी भूटाराम बिश्नोई ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी टैक्सी चालक और अन्य की तलाश की जा रही है. अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. साथ ही वारदात जहां हुई. वहां पर भी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: जोधपुर की 10 विधानसभा सीटों में 8 पर घटा मतदान प्रतिशत, सबसे ज्यादा फलोदी में आई गिरावट
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply