Rajasthan: दहेज में मिली बाइक पर सवार होकर लग्जरी कार चुराता था, इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी
Jodhpur Crime News: जोधपुर जिले से दो लग्जरी कार चोरों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में चोरों की हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. चेन स्नेचिंग, घरों दुकानों में चोरी, राह चलते लोगो से लूटपाट सहित गाड़ियों की चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है. चोर बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के पास खड़ी लग्जरी कार चोरी करने का पुलिस ने खुलासा किया है. 2 युवकों को लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है.
ससुराल से मिली बाइक से चोरी को देते थे अंजाम
आरोपी चोरी करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जाते थे. जो ससुराल से दहेज में मिली थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस के सामने एक और कार और बाइक चुराने की बात कबूली है. सरदारपुरा पुलिस थाना अधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि सरदारपूरा पुलिस थाना क्षेत्र के प्रथम सी रोड निवासी धनंजय पुत्र राजेंद्र चौधरी की एक लग्जरी कार डी रोड पर एक रेस्टोरेंट के पास खड़ी थी. 26 दिसंबर की रात 2:40 पर बाइक पर आए चोरों ने मात्र 2 मिनट में कार को चुरा लिया. एक चोर ने हेलमेट व दूसरे ने शॉल ओढ़ रखा था. दूसरे दिन कार नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की. करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बाद चोरों का सुराग लगा.
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
सरदारपुरा पुलिस टीम ने चोरी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और बाड़मेर जिले में धोरीमना पुलिस थाना अंतर्गत रोहिला गांव निवासी बीरबलराम (40) पुत्र जगमाल राम बिश्नोई को मुलत पूनिया की प्याऊ हाल थाना अंतर्गत आशापूर्णा नैनो निवासी दीपक पुत्र भंवरलाल वैष्णव को गिरफ्तार किया. इनसे चोरी की लग्जरी कार भी बरामद की गई. चोरों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि बासनी क्षेत्र से एक बाइक व भगत की कोठी थाना क्षेत्र से एक कार की चोरी वो पहले भी कर चुके है. पुलिस अब इन दोनों वाहन को भी बरामद करने के प्रयास कर रही है.
बाइक की नंबर से पुलिस आरोपियों तक पहुंची
सरदारपुरा थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, उसमें एक बाइक नजर आई जिस पर दोनों चोर चोरी करने आए थे. इस बाइक के नंबर मिलने पर पुलिस ने मालिक से संपर्क किया. उसी से चोरों का पता लग गया. आरोपी बीरबल के खिलाफ धोरीमन्ना, पाली के रोहट, सांचौर थाना में चोरी की एफआईआर दर्ज है. दीपक की 4 साल पहले शादी हुई थी. दहेज में बाइक मिली थी. इसी बाइक पर सवार होकर दोनों रात में मकानों के बाहर खड़ी कार चुराते थे.