Jaipur News: भरतपुर में दो पेट्रोल पंपों पर लगातार लूट के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अज्ञात व्यक्ति ने 1.60 लाख रुपये लूट लिए थे. इस सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पेट्रोल पंप लूटने के बाद एक आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर पुलिस को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी. उस वीडियो में, उन्हें पंप मालिकों से कहते सुना जा रहा है कि वे उन्हें 20,000 रुपये महीना देना शुरू कर दें, नहीं तो वह उनके स्टेशन को विस्फोट कर देंगे.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया


यह घटना 21 और 23 सितंबर की है जब दो लोगों ने पेट्रोल पंपों पर देसी पिस्टल के साथ हमला बोल दिया था और नकदी लेकर फरार हो गए थे. दूसरी लूट के बाद, लुटेरों में से एक की पहचान जीतू गुर्जर के रूप में हुई, जिसने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया.


स्टेशनों को विस्फोट कर देने की धमकी


भरतपुर के एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान जीतू गुर्जर उर्फ ​​जितेंद्र गुर्जर के रूप में हुई है. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उसने चुनौती दी थी कि कोई भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकती है. इसके साथ ही वीडियो में, वह भरतपुर के पेट्रोल पंप के मालिक से उसे 20,000 रुपये प्रति माह की मांग की. उसने धमकी दी की अगर इसका भुगतान नहीं हुआ तो वह स्टेशनों को विस्फोट कर देगा. उसने पंप मालिकों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका जवाब देने को कहा था.


डकैती की पिछली घटनाओं के बारे बताते हुए एसपी श्याम सिंह ने कहा कि 21 सितंबर को, दो व्यक्ति नगर कस्बे के पेट्रोल पंप पर आए और उनकी बाइक में 800 रुपये का रिफिल मिला. बाद में उन्होंने सेल्समैन से 30 हजार रुपये छीन लिए. सेल्समैन ने विरोध किया तो दोनों ने फायरिंग कर दी. इसी तरह 23 सितंबर को भी आरोपी ने नगर पंप से 1.30 लाख से अधिक रुपये लूट लिए थें.


आरोपी को अलीपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया है


पुलिस की तकनीकी निगरानी के बाद जीतू गुर्जर का लोकेशन का पता लगाया जा सका और असको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस ने जीतू गुर्जर और नरेश नाम के दो लोगों को अलीपुर के जंगलों से गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan Politics Crisis: क्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा है राजस्थान? जानें क्यों उठ रहे ये सवाल


Rajasthan Congress Crisis Live: Live: अंबिका सोनी बोलीं- अशोक गहलोत ने नहीं की बगावत, पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं सीएम