Rajasthan News: डबल मर्डर से दहला उदयपुर, दो युवाओं को उतारा मौत की घाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Udaipur Murder Case: उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के लोसिंग गांव के पास जमीन विवाद को लेकर दो युवकों की हत्या कर दी गई है. इस डबल मर्डर की वारदात की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Udaipur News: उदयपुर शहर में डबल मर्डर की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां दो युवकों की हत्या कर दी गई है. इसमें एक युवक तो हिस्ट्रीशीटर है. आरोपियों ने दोनों को ऐसा मारा कि दोनों के सिर फट गए और आंखे बाहर निकल आईं. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और बाद में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामले में हत्या का प्राथमिक कारण भी सामने आ रहा है. फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. यह वारदात शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र के लोसिंग गांव के पास हुई है.
थानाधिकारी पुरण सिंह ने बताया कि पुलिस को राहगीरों से सूचना मिली कि मुख्यमार्ग के पास खेत ने एक दूसरे से कुछ दूरी पर दो युवकों के शव पड़े हुए हैं जो पूरी तरह से लहूलुहान है. बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. दोनों शवों की पहचान उदयपुर शहर के मीरा नगर निवासी तेजसिंह और शहर के धानमंडी थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू घांची के रूप ने हुई. पुलिस ने दोनों शवों को महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहां परिजन भी पहुंचे और कुछ माहौल भी गरमाया.
एक ही परिवार के हैं आरोपी और मृतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

