Rajasthan Crime News: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur News) में एक शख्स ने रविवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी. उसने युवक के सिर पर वार किया और हत्या करने के बाद मृतक के शव को उसी के घर के आंगन में रखी खाट पर रख कर भाग गया. पुलिस ने जब जांच की तो पूरा मामला सामने आया.
पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक के चचेरे भाई ने ही हत्या की जो गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था. जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने हत्या की रात की कहानी बताई. मृतक की पहचान, ईश्वर के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक घटना उदयपुर जिले के पहाड़ा थानान्तर्ग उखेड़ी गांव की है. बेटे की संदिग्ध मौत के बाद मृतक ईश्वर की मां सनु देवी ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में कहा "रविवार रात उनका बेटा ईश्वर घर के बाहर आंगन में सो रहा था. रात करीब 12 बजे ईश्वर उल्टियां करने लगा. उठकर देखा तो ईश्वर खून की उल्टियां कर रहा था. हमें लगा कि उसके सिर पर चोट लगी है. उसको अहमदाबाद ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां ईश्वर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया."
पुलिस की जांच में सामने आई यह बात
सनु देवी ने बेटे की मौत के बाद थाने में शिकायत दी. शिकायत के बाद मामले की जांच में लगी पुलिस टीम ने खुलासा किया कि ईश्वर के चचेरे भाई कमलेश ने ही हत्या की थी. कमलेश का घर ईश्वर के घर के पास है.
नौकरी के सिलसिले में कमलेश अहमदाबाद ही रहता था. वारदात के दिन स्थानीय लोगों ने कमलेश को देखा था. हालांकि हत्या के बाद से ही कमलेश गांव से नदारद था. इस बाबत जब पुलिस ने कमलेश से पूछताछ की उसने अपनी अपराध कबूल कर लिया.
कमलेश ने शक से बचने के लिए किया यह काम
पुलिस के अनुसार कमलेश ने दावा किया कि ईश्वर के उसकी पत्नी से संबंध थे. इसे लेकर पहले भी कहासुनी हुई थी. फिर भी ईश्वर ने उसकी पत्नी से मिलना जारी रखा. ईश्वर अपने भाई रमेश के साथ जालोर में मजदूरी करने गया था. वह 6 मार्च को भाई के साथ अपने गांव उखेड़ी आया था.
ईश्वर के उखेड़ी आने की जानकारी जब कमलेश को हुई तो वह भी अपने गांव आ गया. गांव आने के बाद वह घात लगाकर बैठा रहा और रात करीब 10 से 11 बजे के दौरान ईश्वर को देख तेही सिरपर लाठी मार दी.
पुलिस के अनुसार कमलेश ने घायल अवस्था में ही ईश्वर को घर के भीतर खाट पर सुला दिया और चुपचाप रात में ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया. किसी को शक ना इस लिए कमलेश, ईश्वर के साथ अहमदाबाद हॉस्पिटल में साथ रहा और मौत होने के बाद अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ. खुलासे के बाद पुलिस ने उचित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.