Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर के शांत माहौल के कारण देश-विदेश के पर्यटक लाखों की संख्या में हर साल घूमने आते हैं. इसकी एक मुख्य वजह है यहां पर आपराधिक मामले कम होते हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों में चोरी, हत्या, मारपीट सहित कई अन्य आपराधिक मामले बढ़े हैं. अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी थाना पुलिस के जरिये लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शहर की अंबामाता थाने की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने 45 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पर्यटन, घरों में चोरी सहित कई अन्य अपराधों में लिप्त हैं.


इस संबंध में उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा ईनामी अपराधियो, वारंटी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम ने अंबामाता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.  थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अपराधों की रोकथाम के लिए थाना पुलिस की टीमें गठित की गई और फिर अपराधियों के ठिकानों को चिन्हित किया गया. इसके बाद टीमों ने छापा मार कार्रवाई की. इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 45 युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया.


'चार आरोपियों के सिर पर घोषित था इनाम'
थानाधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि इनमें से चार ऐसे आरोपी जिन पर जिला पुलिस अधीक्षक 1000-1000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा 33 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पर्यटन स्थल पर कुछ हुड़दंग मचाते हैं. इसी तर रात को फतरसागर झील किनारे रानी रोड पर झुंड बनाकर कुछ हुड़दंगी आने जाने वाले राहगीरों को परेशान कर रहे थे, इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


पुलिस ने लोगों से की ये अपील
उदयपुर पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है. इसमें पुलिस द्वारा कहा गया कि फतहसागर पाल, नीमच माता पहाड़ी, रानी रोड और झीलों के आसपास के पर्यटन क्षेत्रों पर तेज गति से वाहनों के जरिये स्टंट करने, पटाखे फोड़ने, इन जगहों पर बैठकर शराब पीने जैसे किसी भी तरह की कृत्य करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर ऐसा करते हुए कोई दिख जाए या किसी आमजन को परेशानी का सामना करना पड़े तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Budget 2024: दीया कुमारी कल पेश करेंगी राजस्थान का बजट, क्या युवाओं और किसानों पर रहेगा फोकस?