Rajasthan Crime News: कोटा के कैथून थाना क्षेत्र के दाढ़देवी के जंगल में मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मजदूर के सिर को पत्थर से कुचल कर और पजामे से गला दबाकर हत्या की गई. सूचना पर कैथून पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉयड की मदद ली गई. पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा.


मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम


कैथून पुलिस थानाधिकारी महेन्द्र मारू ने बताया कि उन्हें गुरुवार शाम को सूचना मिली थी कि दाढ़देवी के जंगल में सिर कुचला हुआ शव पड़ा है. मंदिर के आसपास के किसी दुकानदार ने इसकी सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया. व्यक्ति का शव पत्थरों से कुचला हुआ था और कपड़े (पजामा) से गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी.


एफएसएल की टीम ने मौके से नमूने इकट्ठे किये हैं. शव को मोर्चरी में रखवाया गया था. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह मृतक की शिनाख्त दशरथ सिंह उर्फ सन्नाटा उर्फ कालू (47 वर्ष) के रूप में हुई. मृतक की शिनाख्त उसके भाई बालू सिंह, गोपाल सिंह और बहन ने की. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.


मजदूरी कर फुटपाथ पर सोता था


दशरथ मजूदरी कर फुटपाथ पर सोता था. दशरथ सिंह दिहाड़ी मजदूर था, उसके भाई भी मजदूरी करते हैं. भाइयों के अनुसार दशरथ फिलहाल केशवपुरा चौराहे पर ही फुटपाथ पर सो जाता था और सुबह मजदूरी के लिए चल जाता था. गुरुवार की दोपहर में वह कुछ लोगों के साथ पार्टी करने के लिए गया था. वह किन लोगों के साथ गया यह जानकारी नहीं है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.


Rajasthan: गुजरात जाने वाले पानी को ऐसे रोकेगी गहलोत सरकार, 17 गांव के किसानों को होगा फायदा