Rajasthan Crime: कोटा में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, जंगल में पार्टी करने के बाद हो गई थी कहासुनी
kota Crime: कोटा में चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है. मृतक के भाई ने बताया कि मनोज हमेशा की तरह सुबह 7.30 बजे अपने घर से डीसीएम फैक्ट्री के लिए निकला था. वह डीसीएम में सुपरवाइजर का काम करता था.
kota News: कोटा में चाकूबाजी में कई लोगों की जान चली गई, लेकिन पुलिस ने अभी भी सबक नहीं लिया और यह घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चाकूबाजी में एक और युवक की मौत हो गई है. इस युवक को इतने चाकू मारे की इसने दम तोड़ दिया. अब परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.
पांच माह पहले ही आया था, डीसीएम में था सुपरवाइजर
मृतक युवक मनोज सुमन के भाई रामराज सुमन ने बताया कि मनोज हमेशा की तरह सुबह 7.30 बजे अपने घर से डीसीएम फेक्ट्री के लिए निकला था, वह डीसीएम में सुपरवाईजर का काम करता था. वह उसके दोस्त गोविंद के साथ गया था. उसकी बहन की पुलिस दौड़ थी इसलिए वह दोस्त के साथ ही चला गया. वह शाम तक नहीं आया तो उसे कई फोन किए लेकिन नहीं उठाया, उसके बाद उसके दोस्त का फोन आया कि जल्दी अस्पताल आ जाओ, वहां जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. यह परिवार कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में पांच माह पहले ही आया था. वह मूल रूप से बारां के मिर्जापुर का निवासी है.
जंगल में की थी शराब पार्टी
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृश्टया माना जा रहा है कि इन लोगों ने जंगल में शराब पार्टी की और कहासुनी होने पर चाकूबाजी हुई है. उसके दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया है. जानकारी में यह भी आया कि दो युवक उसे अस्पताल में भर्ती कराकर चले गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: