पुलिस के वेश में पुलिस को चकमा दे रहा शातिर आरोपी कोटा पुलिस के हत्थे चढ गया. जब वारदात का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई. यह आरोपी कभी पुलिस इंस्पेक्टर को कभी आईपीएस बन जाता. मोबाइल में अपने वर्दी वाले फोटो दिखाकर लोगों को ठग कर फरार हो जाता था. कोटा पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं वारदातों का खुलासा के लिए गठित टीम द्वारा नकली पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाला शातिर ठग को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.


भोली भाली महिलाओं को बनाता था निशाना
शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2023 को अभियुक्त शिवा उर्फ गुड्डू पुत्र भगवानदास निवासी देवली मंछीयान, हाल मानसरोवर कोलोनी रायपुरा कोटा शहर को गस्त के दौरान रेल्वे पुलिया के नीचे माला फाटक पर अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर जो लड़का लड़की के कपल्स को एक साथ देखकर उनके फोटो खींच कर उनको ब्लैक मैल करता है.


खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर स्वयं के मोबाईल में स्वयं वर्दीधारी फोटोग्राफ बताकर पुलिस इंस्पेक्टर होना जाहिर करता है तथा धमका कर ब्लैकमैल कर अवैध वसूली करता है. भोली भाली महिलाओं से पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठगी करता है तथा स्वयं को एसपी विकास कुमार आईपीएस क्राईम ब्रांच दिल्ली में होना बताकर पुलिस अधिकारियों पर रौब झाडना तथा उनसे अवैधानिक कार्य करवाने जैसे कई गम्भीर वारदाते मुल्जिम राजस्थान विभिन्न जिलों में कर चुका है. पूर्व में जेल भी जा चुका है.  


एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने अंधेरे में लूट लिया 
मुल्जिम द्वारा स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर थानाधिकारी थाना जवाहर नगर कोटा बताकर 10 अक्टूबर 2023 को थाना इलाका में एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने अंधेरे मे ले जाकर डरा धमकाकर उसके कानों के सोने के टोप्स उतरा कर ले गया तथा महिला को सूनसान स्थान पर छोड़ कर फरार हो गया. जिस पर प्रकरण दर्ज है.


प्रदेश के विभिन्न जिले में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज 
वहीं मुल्जिम के खिलाफ कोटा शहर के विभिन्न थाने विज्ञान नगर, दादाबाङी, जवाहर नगर, रेल्वे कोलोनी, भीमगंजमण्डी, किशोरपुरा सहित राजस्थान के विभिन्न जिलो कोटा ग्रामीण, भीलवाड़ा, अजमेर मे फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बन वारदात करने जैसे धाराओं सहित अवैध हथियार रखने, लूटपाट करने, बलात्कार तथा धोखाधड़ी करने जैसे कई गंम्भीर धाराओं के एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज रिकोर्ड है, जिनमे से आधा दर्जन से अधिक मुकदमों मे मुल्जिम न्यायालय से सजायाप्ता है.


 झांसे में लेकर पुलिस की वर्दी वाला फोटो दिखाकर ठगी करता है आरोपी
मुल्जिम लोगों से बातचीत कर झांसे में लेता है और उनको स्वयं की पुलिस की वर्दी मे फोटो दिखाकर ठगी करता है. आरोपी अपने मोबाईल मे स्वयं के वर्दी मे इंस्पेक्टर एवं आईपीएस की वर्दी पहने हुए फोटो रखता है, कभी सीआई विकास कुमार बनकर वारदात करता है तो कभी फोन कोल्स पर एस.पी राजवीर दिल्ली क्राईम ब्रांच के नाम से कोल करके लोगों को डरा धमका कर ठगी करता है.