Rajasthan Crime: बर्थडे पार्टी के लिए बेटे ने बेच दी बकरी, मां ने गुस्सा किया तो हथौड़े से कर दी हत्या
कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में मां-बेटे का पवित्र रिश्ता तार तार हो गया. इकलौते बेटे ने मां की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी और शव को बक्से में छिपाकर फरार हो गया.
![Rajasthan Crime: बर्थडे पार्टी के लिए बेटे ने बेच दी बकरी, मां ने गुस्सा किया तो हथौड़े से कर दी हत्या Rajasthan Crime Son killed mother with hammer in Jhalawar hid the dead body in a box ANN Rajasthan Crime: बर्थडे पार्टी के लिए बेटे ने बेच दी बकरी, मां ने गुस्सा किया तो हथौड़े से कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/e799db8cc698bd8c442783c56b05fcda1661859386991169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में इकलौते नाबालिग बेटे ने मां को हथौड़े से वार कर मौत की नींद सुला दिया. हत्या करने के बाद शव को बक्से में बंद कर बेटा मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया. आज सुबह शव का मेडिकल टीम ने पोस्टमार्टम किया. घटना सुनेल थाना क्षेत्र की है. गुरुवार की रात मां-बेटे का रिश्ता तार-तार हो गया. नाबालिग बेटे ने मां की हथौड़े से हत्या कर दी.
जन्मदिन पार्टी को यादगार बनाने के लिए बेची घर की बकरी
महिला के पति बालाराम मेघवाल ने बताया कि गुरुवार को बेटे का जन्मदिन था. बेटा अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाना चाहता था. पैसे नहीं होने के कारण घर की बकरी को पांच हजार रुपए में बेच दिया. बकरी बेचने का पता चलने पर मां ने गुस्सा किया और पैसे की मांग की. बेटे ने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने पर सारे पैसे खर्च कर दिए थे. दोनों के बीच पैसे पर कहासुनी हो गई और मां ने बेटे को पीट दिया. गुस्साए बेटे ने अचानक कमरे में पड़े हुए हथौड़े से मां नोद्यान बाई के सिर पर वार कर दिया.
तकाजा करने पर हथौड़े से वार कर मां को उतारा मौत के घाट
मां की नीचे गिरते ही मौत हो गई. घटना को छिपाने के लिए शव को उठाकर घर रखे एक बड़े बक्से में बंद कर दिया. शाम को घर पहुंचने पर पति पत्नी को ढूंढने लगा. तब जाकर पति को घटना के बारे में पता लगा. ग्रामीणों और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया. सूचना मिलने पर एफएसएल की टीम ने भी मौके का मुआयना किया.
थाना अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग को हिरासत में लेकर तफ्तीश जारी है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. आज घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हर किसी ने कलयुगी पुत्र को भरा बुला कहा. गांव में कलयुगी बेटे की करतूत से हर कोई स्तब्ध है. महिला के पति ने रोते हुए व्यथा बताई कि एकलौता बेटा है. उसका परिवार उजड़ गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)