Bharatpur News: भरतपुर (Bharatpur) में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आये दिन मर्डर, लूट, जैसी घटनाएं हो रही हैं. कल यानी गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लुटेरों द्बारा फायरिंग की गई और इस घटना के 24 घंटे के अंदर बदमाश एक एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गये. जुरहरा थाने से 200 मीटर दूर यह घटना घटी. बदमाशों ने रात के अंधेरे में एक एटीएम मशीन को उखाड़ लिया.
एटीएम में था 36 लाख कैश
बताया जा रहा है कि एटीएम में 36 लाख रुपए कैश थे. बदमाशों ने एटीएम मशीन के बूथ की शटर को खोल कर रख दिया और एटीएम मशीन को रस्सी से बांध कर गाड़ी से खींचकर उखाड़ा और एटीएम को अपने साथ ले गए. जानकारी के अनुसार जुरहरा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर सहसन तिराहे के पास एक प्राइवेट कम्पनी इंडिया वन का एटीएम लगा हुआ था.
शटर लगाकर घर चला गया था दुकान मालिक
प्राइवेट कंपनी की एजेंसी इमरान चौधरी नाम के व्यक्ति ने ले रखी है. इमरान चौधरी की दुकान में ही एटीएम मशीन लगी हुई थी. बताया जा रहा है कि रात को इमरान चौधरी एटीएम बूथ की शटर लगाकर चला जाता था, जिस जगह एटीएम मशीन लगी हुई थी वह इलाका सुनसान है. रोजाना की तरह रात को इमरान चौधरी एटीएम बूथ का ताला लगाकर अपने घर चला गया था.
एटीएम बूथ का हो रखा खा बीमा
इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उन्होंने एटीएम के बूथ की शटर को मजबूत सरिया से निकाला और उसके साथ वाली दुकान के सामने रख दिया. शटर हटाकर बदमाशों ने शीशे के गेट को भी तोड़ दिया. इसके बाद अज्ञात बदमाशों ने एटीएम मशीन को एक रस्सी के सहारे एक गाड़ी से बांधा और उसे उखाड़कर अपने साथ ले गए. जब कुछ लोग सुबह घूमने निकले तब जाकर इस घटना का पता चला. लोगों ने इमरान चौधरी को फोन पर इस घटना की जानकारी दी. इमरान ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक एटीएम बूथ का बीमा हो रखा था.
क्या कहना है पुलिस का
इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि हमें बदमाशों द्वारा एटीएम उखाड़कर ले जाने की सूचना मिली है. बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कराई गई है और पुलिस की टीमें भी गठित की गई हैं. उन्होंने कहा जल्दी ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा. जब उनसे पूछा गया कि एटीएम में कितने रुपए थे तो उन्होंने कहा कि अभी यह जानकारी हमारे पास नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Lumpy Skin Disease: भरतपुर में लंपी वायरस का कहर, 115 गौवशों की मौत, 4253 ग्रसित