Rajasthan News: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन जिलों में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होंगे कार्यक्रम
Udaipur News: विभाग ने जिले के लिए 1.50 लाख जारी कर दिए हैं. इसमें स्थानीय स्तर के जो भी कलाकार होंगे उन्हें पर्यटन स्थलों पर भेजा जाएगा और वहां पर उनकी पर्यटकों के सामने प्रस्तुतियां होंगी.
Udaipur Cultural Show: राजस्थान सरकार की तरफ से पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम और विकास कार्य किए जा रहे हैं. अब सरकार ने इस पर्यटन सीजन में सोमवार से एक नई शुरुआत कर रही है. राजस्थान के सभी जिलों के पर्यटन स्थलों पर आज से 15 दिन तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी. इसके पीछे मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना तो है ही साथ कि स्थानीय कलाकारों को रोजगार मुहैया करवाना है. इसके साथ ही पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति के बारे में जानकारी देना भी है. सोमवार शाम से अलग-अलग जिलों में अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर इसकी शुरुआत हो जाएगी.
हर दिन 10 हजार रुपए मिलेंगे
उदयपुर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए विभाग ने जिले के लिए 1.50 लाख जारी कर दिए हैं. इसमें स्थानीय स्तर के जो भी कलाकार होंगे उन्हें पर्यटन स्थलों पर भेजा जाएगा और वहां पर उनकी पर्यटकों के सामने प्रस्तुतियां होंगी. इसके लिए हर दिन उन कलाकारों पर 10 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे, यानी यह भी कह सकते हैं कि उनकी प्रस्तुति पर उन्हें 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. साथ ही इन कलाकारों के बारे में देश और दुनिया भी जान सके इसके लिए उनके छोटे-छोटे वीडियो बनाकर विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा.
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना, जुलाई में आए मामलों ने बढ़ाई चिंता
उदयपुर में यहां होगी प्रस्तुतियां
उदयपुर में वैसे तो कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन बाहरी टूरिस्ट उदयपुर के कुछ मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही जाते ही हैं. उन्हीं स्थलों पर कलाकारों की प्रस्तुति होगी. जैसे सहेलियों की बाड़ी, दूध तलाई, आहाड़ म्यूजियम, लोक कला मण्डल, फतह सागर, मोती मगरी में यह लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. प्रस्तुतियों में कलाकार कच्छी घोड़ी, तेरहताल, नगाड़ा आदि देंगे. हर दिन अलग-अलग जगह कार्यक्रम किए जाएंगे.