Rajasthan News: आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत राजस्थान सरकार ने एक और नई पहल की है. इसके तहत एक से 15 अगस्त तक अजमेर जिले में ऐतिहासिक स्मारकों व पर्यटन स्थलों पर राजस्थानी लोक संस्कृति की विविधता से परिपूर्ण लोक कलाओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत एक अगस्त को राजकीय संग्रहालय से होगी.
स्थानीय लोक कलाकारों की होगी भागीदारी
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव सरकार की एक प्रमुख पहल है. इसके तहत लोगों को राजस्थान की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
Bharatpur News: आदिबद्री और कनकाचल पहाड़ियों के लीज धारकों को मिला नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब
इन जगहों पर होंगे कार्यक्रम
पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग-अलग दिन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे. अजमेर के राजकीय संग्रहालय, बारादरी, आनासागर चौपाटी सहित पुष्कर के जयपुर घाट व अन्य पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक स्मारकों पर लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगे. एक अगस्त को अजमेर शहर में स्थित राजकीय संग्रहालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-
Kota Rape Case: रेप के मामले में बाप-बेटे को 20-20 साल की सजा, पीड़िता का मेडिकल करने वाला डॉक्टर भी फंसा