Rajasthan Cumin Price: राजस्थान के कोटा (Kota) संभाग सहित पूरे प्रदेश में जीरे का भाव तेजी से नीचे आ रहा है. जैसे-जैसे जीरे की नई फसल बाजार में आ रही है, वैसे-वैसे भाव गिरते चले जा रहे हैं. इन दिनों जिले की मंडियों में आवक बढ़ने से इसके भाव में नरमी देखी जा रही है. नई फसल के कारण जीरे के भाव गिरकर आधे रह गए हैं. व्यापारियों का कहना है कि इस बार कोटा संभाग की मंडियों में जीरे की बंपर आवक हुई है, जिसके चलते भाव आधे हो गए हैं. 


इस बार जीरे का किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. व्यापारी अरविंद का कहना है कि पिछले साल जीरे का भाव 65000 प्रति क्विंटल से ऊपर चला गया था. फिलहाल, गुजरात की मंडी में जीरे की अच्छी आवक हो रही है. इससे भाव घटकर 21000 से 25000 रुपये क्विंटल रह गए हैं. जीरे के भाव में गिरावट की मुख्य वजह नई फसल का आना माना जा रहा है. व्यापारियों का कहना है कि गुजरात की मंडियों के साथ अन्य मंडियों में भी नया जीरा आने लगा है. 


700 रुपए किलो का जीरा 350 तक पहुंचा 
नई फसल के आने से 700 रुपये किलो तक बिकने वाला जीरा 350 से 370 रुपये किलो पर आ गया है. राजस्थान की बात करें, तो यहां जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर जिले में सबसे अधिक जीरा उत्पादन होता है. इसके साथ ही कोटा संभाग सहित अन्य जगहों में भी कम मात्रा में जीरा उत्पादान हो रहा है.  इस साल देश में जीरा उत्पादन बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.


व्यापारियों के मुताबिक इस साल देश में 90 लाख से ज्यादा बोरी जीरा उत्पादन हो सकता है, जबकि पिछले साल 60 लाख बोरी ही उत्पादन हुआ था. नए जिले भी जीरे के क्षेत्र में विकसित हुए हैं और किसानों ने जीरे की फसल को अधिक लगाया. इस कारण भी जीरे की आवक तेजी से हुई और भाव कम हो गए. इस साल मार्च के पहले हफ्ते में जीरे के भाव में 30 रुपये की कमी के साथ भाव 370 रुपये ही रह गए. जबकि पहले 700 रुपये किलो तक जीरा पहुंच गया था.



ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर्स ने 48 घंटे तक हड़ताल का किया ऐलान