Deeg News: राजस्थान के डीग जिले पुलिस ने शनिवार (27 जनवरी) की सुबह साइबर ठगों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया. जिले की कामां थाने की पुलिस के जरिये शनिवार की सुबह 4 बजे दबिश देकर नाबालिग समेत 5 ठगों को गिरफ्तार किया है. ठगों को दबोचने के लिए पुलिस ने आज सुबह लगभग 4 बजे दो गांव में दबिश दी, उस समय साइबर ठग अपने घरों में सो रहे थे. पुलिस ने सभी ठगो को सोते समय उनके घर से दबोचा है. 


डीग जिले में गिरफ्तार किये गये सभी आरोपी ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. गौरतलब है कि डीग जिले के मेवात इलाके को मिनी जामताड़ा के नाम से भी जाना जाता है. साइबर ठगी के लिए डीग जिले के मेवात में ठग नए-नए तरीके ईजाद कर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. देश के लगभग 15 राज्यों की पुलिस आए दिन मेवात क्षेत्र में ठगों के खिलाफ दबिश देती रहती है, लेकिन साइबर ठगी पर रोकने लगाने में नाकाम रही हैं.


सोते पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
कामां थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वालों ठगों को पकड़ने के लिए सुबह 4 बजे दबिश दी गई. इसके लिए सीओ देशराज कुलदीप के नेतृत्व में क्यूआरटी, डीएसटी टीम, कामां थाने के जाब्ते के साथ क्षेत्र के नंदेरा गांव और पालड़ी गांव में दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव नंदेरा निवासी मुबारिक और इंसाफ को उनके घर से सोते हुए दबोच लिया है. दोनों ठगों के कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल जब्त किया है, जिसमें फर्जी सिम डाली गई थी.


ठगों के फोन से हुए हैरान करने वाले खुलासे
पुलिस के जरिये जब्त किए गए मोबाइल में साइबर ठगों के नकद लेनदेन का पूरा हिसाब लिखा हुआ था. इसके अलावा सेक्सचैट, अश्लील फोटो वीडियो, पीएनबी के वार कोड मिले. पुलिस ने एक 14 साल के नाबालिग को भी कस्टडी में लिया है. इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के पालड़ी गांव में भी दबिश दिया. पुलिस ने पालड़ी गांव से अख्तर, खलील और फरमान को गिरफ्तार किया है.  यह तीनों ठग भी घर में सोये हुए थे. तीनों ठगों के पास मिले मोबाइलों की जांच के बाद अधिकारी हैरान रह गए. 


पालड़ी गांव गांव से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को फोन से ब्लैकमेल कर फंसाने के मैसेज, अश्लील फोटो वीडियोके अलावा सेक्सचैट मिला. पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस साइबर ठगों के जरिए वारदात को अंजाम देने के अपनाए जाने वाले तरीके और उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की रही है. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: खराब सड़क के लिए डिप्टी सीएम ने पिछली कांग्रेस सरकार को घेरा, कहा- 'जांच के बाद दोषियों को...'