(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भरतपुर कलेक्टर के नाम पर श्रीलंका के नंबर से बनाया WhatsApp ग्रुप, अधिकारियों को फोन-मैसेज से मचा हड़कंप
Bharatpur News: बेखौफ साइबर अपराधी हर रोज नए तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. साइबर अपराध का एक हैरान करने वाला मामला भरतपुर से आया है. इस मामले में साइबर पुलिस जांच में जुट गई है.
Bharatpur News Today: राजस्थान के भरतपुर से साइबर क्राइम का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने श्रीलंका के नंबर से फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया.
इस व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी ने जिला कलेक्टर की फोटो भी लगा दिया. भरतपुर जिला कलेक्टर की फोटो लगे फर्जी व्हाट्सएप नंबर से अज्ञात आरोपी ने अधिकारियों को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भी किया.
यह देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया, उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव को दिया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
फर्जी व्हाट्सप से अधिकारियों को किया फोन
बेखौफ साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि जिला कलेक्टर के नाम से ही व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया, इसके बाद अधिकारियों को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भी कर दिया. फिलहाल जिला कलेक्टर ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम में कर दी है.
कुछ वर्चुअल नंबर हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं. इस संबंध में व्हाट्सएप कंपनी को पत्र भी लिखा गया है, जिससे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. जिस नंबर से कलेक्टर के नाम से व्हाट्सएप ग्रपु बनाया गया है वह श्रीलंका का है.
जिला कलेक्टर ने किया खुलासा
भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि अधिकारियों के जरिये मुझे बताया गया कि किसी ने मेरी पुरानी फोटो लगाकर व्हाट्सएप के माध्यम से अधिकारियों को फोन किया है. अधिकारियों से उसके लोकेशन और हालचाल के बारे में पूछा. जिसके बाद उनके फोन मेरे पास आये.
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि अधिकारियों की सूचना पर मुझे पता चला कि किसी ने मेरी पुरानी फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर आईडी बनाई है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत साइबर क्राइम को कर दी गई है, कुछ वर्चुअल नंबर हैं जो इस तरह का काम कर रहे हैं.
'व्हाट्सएप कंपनी को लिखा पत्र'
भरतपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में व्हाट्सएप चलाने वाली कंपनी को पत्र लिखा है, जिससे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. उन्होंने बताया कि जिस नंबर से व्हाट्सएप पेज बनाया है यह नंबर श्रीलंका का बताया जा रहा है.
मामले में कार्रवाई को लेकर भरतपुर जिला कलेक्टर अमित यादव ने बताया कि पूरे मामले में साइबर सेल नंबर को लेकर जांच कर रही है. जिस नंबर से मैसेज किया गय है, वह श्रीलंका का है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: अजमेर: आनासागर और फॉयसागर झील से हटेंगे सभी अतिक्रमण, बदला-बदला दिखेगा सब कुछ