Rajasthan: हरियाणा पुलिस की हिरासत में राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप
Haryana Police: पुलिस ने 21 जुलाई को आरोपियों को अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. उसी दिन शैकुल ने पुलिस को बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
![Rajasthan: हरियाणा पुलिस की हिरासत में राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप Rajasthan Cyber Fraud Accused Man Dies in Haryana Police Custody Family Accuses of Police Brutality Rajasthan: हरियाणा पुलिस की हिरासत में राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/1b7d372acef4cda6283db9948ccaf5781690164543453584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: साइबर धोखाधड़ी के आरोप में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. बीते रविवार उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत का कारण पुलिसकर्मियों द्वारा की गई मारपीट है. वहीं, पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के गोबिंदगढ़ के टिकरी गांव के रहने वाले शैकुल (30) को चार अन्य लोगों के साथ 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि पुलिस ने 21 जुलाई को आरोपियों को अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. उसी दिन शैकुल ने पुलिस को बताया कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों ने जांच कर उसे दवा देकर वापस भेज दिया. हालांकि, शनिवार को शैकुल की तबीयत फिर बिगड़ी और स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए पुलिसकर्मी उसे फिर अस्पातल ले गए. इसके बाद रविवार सुबह करीब 5.00 बजे शैकुल ने फिर पुलिस को अपनी तबीयत खराब होने की बात कही.
तीन बार ले जाया गया, रविवार को तोड़ा दम
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस की एक टीम उसे फिर से अस्पताल ले गई, जहां करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई. मामले में अब न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जड़ तक पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली में भी सामने आया पुलिस हिरासत में मौत का मामला
गौरतलब है कि दिल्ली से भी ऐसी ही एक खबर आई जहां दिल्ली पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. यहां भी परिवार वालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. शनिवार की शाम सुभाष पैलेस थाना पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट में उसकी पेशी हुई. इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. रात में पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया, लेकिन अगले दिन संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना था कि लॉकअप में आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे अस्पातल ले जाया गया. शव का पोस्टमार्टम किया गया और मामले में जांच जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)