Rajasthan Operation Anti Virus: डीग जिले का मेवात साइबर अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बन गया है. साइबर अपराधी नये नये तरीके से लोगों को चूना लगा रहे हैं. ताजा मामला सोशल मीडिया पर सूअर बिक्री का फर्जी विज्ञापन के जरिये शिकार बनाने का है.


इस बार तमिलनाडु के लोगों से ठगी और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. सिकरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया है कि तमिलनाडु से 4 लोगों को सूअर खरीदने के लिए बुलाया गया था. सूअर के खरीदार हवाई जहाज से जयपुर पहुंचे.


रूपवास पहुंचने पर ठग बहाने से बीहड़ से पीड़ितों को ले गये. सुनसान जगह पर 1 लाख 50 हजार नगद, सोने की चेन और मोबाइलों को लूट लिया. विरोध करने पर तमिलनाडु के लोगों से मारपीट भी की गयी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सूअर बिक्री का फोन पर सौदा तय हो जाने के बाद पीड़ितों को लोकेशन भेज कर बुलाया था. मौके पर पहुंचने के बाद पीड़ितों से 5 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवाये गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन के जरिये ठगी


एसपी राजेश कुमार मीणा ने 6 साइबर ठगों पर 10 हजार और 9 साइबर ठगों पर 5 हजार का इनाम घोषित किया है. साइबर ठगों में जुरहरा और कामां थाना क्षेत्र के हैं. एसपी ने लोगों से अपील की है कि साइबर ठगों की सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखने के साथ इनाम भी दिया जाएगा.


पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे चुकी है. बता दें कि भरतपुर में साइबर अपराध पर लगाने के लिए ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस को सफलता भी मिल रही है. साइबर ठग नए- नए तरीके ईजाद कर लोगों को शिकार बना रहे हैं.


उदयपुर के बर्ड विलेज में इस वजह से हो रही चमगादड़ों की मौत, अब तक 400 से ज्यादा की गई जान