Rajasthan: उदयपुर में Cycling के साथ लें जंगल के रोमांच का मजा, शुरू होने जा रहा है Pedal to Jungle
Udaipir News: राजस्थान के उदयपुर में 5 मार्च से जंगल में साइकिलिंग के रोमांच का मजा लेने के लिए पेडल टू जंगल (Pedal To Jungle) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम बेहद खास है.
![Rajasthan: उदयपुर में Cycling के साथ लें जंगल के रोमांच का मजा, शुरू होने जा रहा है Pedal to Jungle Rajasthan Cycling Tour Pedal to Jungle Will be Organized in Udaipur, know in details ann Rajasthan: उदयपुर में Cycling के साथ लें जंगल के रोमांच का मजा, शुरू होने जा रहा है Pedal to Jungle](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/c0a70152151de52ece21ae7ad113de01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Udaipir Pedal To Jungle 5th Edition: उदयपुर (Udaipir) अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इसी वजह से यहां जंगल, झील और पहाड़ों से जुड़े कई कार्यक्रम पर्यटकों (Tourists) के लिए आयोजित किए जाते हैं. इसी क्रम में 5 मार्च से जंगल में साइकिलिंग के रोमांच का मजा लेने के लिए पेडल टू जंगल (Pedal To Jungle) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम इको टूरिज्म (Eco Tourism) को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी, पर्यटन विभाग की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. उदयपुर में ये पांचवा मौका है जब साइकिल पर जंगल यात्रा के रोमांच का अहसास होगा. पूर्व राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) ने पेडल टू जंगल के 5वें संस्करण का विमोचन किया और 5 मार्च को सिटी पैलेस में रश आवर राइड के दौरान प्रतिभागियों (राइडर्स) से मिलने और सम्मान करने के लिए अपनी सहमति दी.
कई राज्यों से आएंगे प्रतिभागी
आयोजन के प्रमुख सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक व ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर (Rahul Bhatnagar) ने बताया कि, इस कार्यक्रम में 40 साइकिलिस्ट शामिल होंगे जो दिल्ली (Delhi), मुम्बई (Mumbai), असम, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आ रहे हैं. इसमें आर्मी में कर्नल-मेजर रैंक के अधिकारी, रेवेन्यू से जुड़े अधिकारी, डॉक्टर सहित अन्य उच्च पदस्त लोग भी शामिल होंगे.
170 किलोमीटर की होगी यात्रा
राहुल भटनागर ने बताया 3 रात और 4 दिन के इस अनोखे अभियान में साइकिल यात्री 170 किलोमीटर प्रकृति पथ की यात्रा करेंगे. ये यात्रा विशेष तरह की हाइटेक साइकिलों से तय होगी. उन्होंने बताया कि इस रोमांचक यात्रा में उदयपुर के आसपास के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों और पर्यटन स्थलों से भी प्रतिभागी रूबरू होंगे. वहीं प्रकृति की गोद में पाई जाने वाली वनस्पतियां, जैव विविधता, फोटोग्राफी, बर्ड वॉचिंग का भी खास आकर्षण होगा.
जंगल में गुजारनी पड़ेगी रात
राहुल भटनागर ने बताया कि पेडल टू जंगल में प्रतिभागी साइकिल के जरिए शहर से निकलेंगे. इसके बाद किसी भी प्रकार के पक्के रोड का उपयोग नहीं करेंगे. जंगल की पगडंडियों, गांव के कच्चे रास्तों से होते हुए सफर पूरा करेंगे. प्रतिभागी जंगल के रास्ते पर एक दिन में 50-60 किलोमीटर चलेंगे. फिर रात्रि विश्राम जंगल में ही करेंगे. जंगल में सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War के बीच जानें आखिर MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं छात्र, ये हैं 2 बड़ी वजह
Rajasthan News: जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करेंगी वसुंधरा राजे, जानें- क्या है सियासी प्लान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)