Bundi News: राजस्थान के बूंदी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. यहां दो दलित दुल्हनों की घोड़ी पर बिंदोरी निकाली गई. इसके लिए गांव में पुलिस बल तैनात रहा औऱ कड़ी सुरक्षा के बीच पूरे गांव में दुल्हनों की बिंदोरी निकाली गई. दुल्हनों की बिंदोरी निकलकर पर उनके परिवारों वालों में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान सभी ने जमकर डीजे की धुन पर डांस भी किया. बता दें कि ये बिंदोरी गुढा गोपाल क्षेत्र में रहने वाली वधु रानी बैरवा और संजू बैरवा पुत्री जंसी लाल बैरवा की थी. जिनकी शादी गेंडोली क्षेत्र के दीपक और पीपल्या के विनोद से हुई है.
गांव वालों ने दुल्हनों पर फूलों की बारिश
दुल्हन के पिता जंसी लाल बैरवा ने बताया कि हमारे गांव में कभी भी दुल्हन की बिंदोरी घोड़ी पर बैठा कर नहीं निकाली गई. मेरी दोनों बेटियों की इच्छा थी कि वो घोड़ी पर बैठकर बिंदोरी निकाले और हमने उनकी ये इच्छआ धूमधाम से पूरी की है. इसके लिए पहले हम देई थाना पुलिस के पास गए जहां हमने पुलिस बिंदोरी की जानकारी दी और पुलिस ने भी हमारा सहयोग किया. एसपी किशोरी लाल ने बताया कि हमारे सामने देई क्षेत्र से दुल्हन के पिता ने उनकी घोड़ी पर बिंदोरी निकालने की इच्छा जताई थी. फिर हमने गांव के सभी समाजों के लोगों से बात की और आपसी मेल मिलाप से बिंदोरी निकलवाई. बिंदोरी में विरोध के डर से पुलिस बल भी तैनात रहा. गांव के लोग भी बिंदोरी में शामिल हुए और उन्होंने दोनों दुल्हन की बिंदोरी पर फूलों की बारिश भी की.
Rajasthan News: प्रशांत किशोर को लेकर अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, बोले- काम आ सकता है अनुभव
दलित दूल्हा-दुल्हन के लिए पुलिस ने चलाया ऑपरेशन समानता
बता दें कि बूंदी पुलिस ने दलित दूल्ह-दुल्हन की बिंदोरी निकालने के लिए ऑपरेशन समानता चलाया हुआ है. इस ऑपरेशन समानता में बूंदी पुलिस ने पहल करते हुए उन गांवों को चिन्हित किया है जहां पर आए दिन बिंदोरी के दौरान हमले और घोड़ी पर नहीं चढ़ने देने की घटनाएं सामने आती है. यही नहीं अन्य गांव में भी पुलिस के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है कि कोई भी दलित समाज अगर बिंदोरी निकलवाना चाहता है तो वो ऑपरेशन समानता से जुड़कर अपनी बिंदोरी निकलवा सकता है. पुलिस ने इन गांव में सभी समाजों को मिलाकर ऑपरेशन समानता कमेटी भी बनाई है जो इस तरीके से मामले आने पर आपसे भाईचारे से घोड़ी पर बिंदोरी निकलवा रही है.
Rajasthan: सजधज कर अपनी शादी में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंची दुल्हनिया, एंट्री देख सभी हुए दंग