Rajasthan Crime News: राजस्थान के जोधपुर में महिला दिवस (8 मार्च) के दिन घर में अकेली एक बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर पेचकस से हमला कर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर में महिला का शव पड़ा था. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर इस हत्याकांड की जांच शुरू की. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के दौरान क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी नजर आया.


पुलिस ने जब आरोपी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के डीसीपी राजेश कुमार यादव ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक संतोष कंवर के दो बेटे हैं. छोटा बेटा गोविंद सिंह कंस्ट्रक्शन का काम करता था. कुछ समय पहले कंस्ट्रक्शन के काम करते समय नीचे गिर गया, जिसके बाद से वह बीमार रहने लगा था. 


क्या है पूरा मामला?
वहीं 32 वर्षीय उसकी पत्नी मोना कंवर एक सीड फैक्ट्री में काम करती है. इसी फैक्ट्री में काम करने वाले बस स्टैंड निवासी राहुल जांगिड़ (32) वर्षीय से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती आगे चलकर प्रेम में बदल गई. राहुल और मोना ने एक दूसरे से मिलना शुरू कर दिया. एक दिन मोना की सास संतोष कंवर ने दोनों को मिलते हुए देख लिया था. इसके बाद दोनों ने अपने लव अफेयर के बीच आने पर सास को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की प्लानिंग बनाई.


बात नहीं बनी तो कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार गोविंद सिंह की पत्नी ज्यादातर समय अपने पीहर बुर्ज कला गांव में ही रहती है, जहां वह अपने प्रेमी से भी मिलती थी. इस बीच 8 मार्च को हत्या वाले दिन मोना ने ही अपने बॉयफ्रेंड राहुल को ससुराल आने के लिए बोला था. इसके बाद राहुल मोना के ससुराल पहुंच गया, लेकिन मोना उस दिन अपने ससुराल नहीं पहुंची. घटना वाले दिन राहुल मोना के ससुराल 10 बजे पहुंचा था.


इसके बाद उसने संतोष कंवर से कुछ देर बात की और दोनों के संबंधों के बारे में समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो राहुल ने संतोष कंवर की गर्दन पर पेचकस से हमला कर दिया. वहीं संतोष कंवर की आवाज बाहर न जाए इस लिए उसने कंबल से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी. इस दौरान घर में गोविंद सिंह का पांच साल का बेटा मौजूद था, जिसे राहुल ने बाहर चॉकलेट लेने के लिए भेजा था.



ये भी पढ़ें: Congress Candidate List: उदयपुर से चुनाव लड़ेंगे पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा, दो सरकारी अफसरों के बीच होगा मुकाबला