Rajasthan: पानी को लेकर प्रशासन सख्त, बारिश से पहले सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण को लेकर दिए गए आदेश
Dausa News: राजस्थान सरकार का लक्ष्य है की जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध करा दिया जाएगा.
![Rajasthan: पानी को लेकर प्रशासन सख्त, बारिश से पहले सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण को लेकर दिए गए आदेश Rajasthan Dausa Administration strict regarding water, orders given rain water collection in government buildings before rain ann Rajasthan: पानी को लेकर प्रशासन सख्त, बारिश से पहले सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण को लेकर दिए गए आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/bbb15ef923dd74d9966ce90ba9c44cd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Jal Jeevan Mission: जिला जल और स्वच्छता मिशन की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी (Qamar ul Zaman Chowdhury) की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विभाग के अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक धर्मेंद्र कुमार सोनी (Dharmendra Kumar Soni) ने बताया कि जिले में 399 ग्रामों की जल योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिनमें से विभाग की तरफ से 318 जल योजनाओं के कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 407 घरों को नल से जल पहुंचाया गया है, सरकार का लक्ष्य है की जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध करा दिया जाएगा.
लक्ष्य निर्धारित किया गया
धर्मेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्राम जल और स्वच्छता समिति के प्रशिक्षण के लिए 326 प्रशिक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके अंतर्गत कुल 326 ग्रामों की ग्राम जल और स्वच्छता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाना है. मौजूदा वित्तीय वर्ष में अब तक 8 ग्राम जल और स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सर्किल के अधीन सभी ग्राम पंचायतों में एफटीके के वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जा रहे हैं. 48 शिक्षण के लक्ष्य प्राप्त हुए थे उसमें से अब तक 33 प्रशिक्षण पूर्ण कर लिए गए हैं.
Bikaner News: किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, दो बच्चियों की शादी का खर्च उठा अपनी गुरू का वादा निभाया
मिशन मोड पर करें कार्य
अधिशासी अभियंता ने बताया कि जल योजनाओं पर होने वाले विद्युत कनेक्शन में 82 स्कीम के 178 स्थानों हेतु विद्युत कनेक्शन चाहे गए हैं इनमें से बिजली विभाग द्वारा 134 के डिमांड नोट भिजवाए गए हैं. विभाग द्वारा 99 डिमांड नोट जमा कराए जा चुके हैं इस दौरान अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि जिन स्थानों के डिमांड नोट जमा हो चुके हैं उन स्थानों पर मिशन मोड पर कार्य करते हुए विद्युत कनेक्शन जारी करें. इस पर जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता ने सात दिनों में सभी कनेक्शन पूर्ण करने का आश्वासन दिया. उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष रहे डिमांड नोट तुरंत प्रभाव से जमा करावे ताकि ग्रीष्म काल में लोगों को पेयजल मुहैया हो सके.
किसानों को जागृत करें
बैठक में जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की पूर्ण हो चुकी जल योजनाओं की सूची बनाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा को शेष अंशदान राशि की मांग के साथ भिजवा देवें और इन योजनाओं को ग्राम जल स्वच्छता समिति को सुपुर्द करें. गिरते भूजल स्तर पर चर्चा करते हुए उन्होंने बैठक पर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की पानी के कुशलता उपयोग के लिए किसानों को जागृत करें क्योंकि भूजल का एक बहुत बड़ा भाग कृषि कार्य में उपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि एसडीएम पंचायत समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर बारिश से पूर्व वर्षा जल संग्रहण ढांचा तैयार करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि एसडीएम अपने अधीन पंचायत समितियों को भी सरकारी भवनों पर वर्षा जल संग्रहण ढांचा तैयार करने के लिए पाबंद करें.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan में लहलहा रही है लाल भिंडी की फसल, एक किलो का दाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)