Dausa Accident: दौसा में भीषण सड़क हादसा, टेंपो और बस की टक्कर में ड्राइवर समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Dausa News: दौसा के थाना प्रभारी ने बताया कि जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह हिंडौन की ओर जा रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में छह में लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
Rajasthan News: दौसा (Dausa) के महआ में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया जिसमें पांच लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी. जबकि छह लोग इस घटना में घायल हो गए. यहां लोक परिवहन की बस (Bus) ने एक टेंपो को टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पदयात्रियों को बचाने की कोशिश में बस ट्रक की ओर मुड़ गई जिसमें यह बड़ा हादसा हो गया. घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
हालांकि ऐसी अपुष्ट खबर भी है कि बस, टेम्पो को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी क्रम में उसने टेम्पो को टक्कर मार दी. य़ह बस महुआ की तरफ जा रही थी. थाना प्रभारी जीतेन्द्र सोलंकी ने बताया, "बस महआ से हिंडौन जा रही थी. ओवरटेक करते समय यह घटना हुई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है." बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन पदयात्री, एक राहगीर और एक टेम्पो सवार शामिल हैं. घायलों को स्थानीय सीएचसी में इलाज के बाद जयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
बीजेपी नेता की अपील पर पुलिस ने लिया संज्ञान
स्थानीय बीजेपी नेता रामबिलास मीना डुंगरपुर ने मामले में संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट किया था, ''दौसा जिले के महवा में हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत तथा कई लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.'' इसके बाद राजस्थान पुलिस ने संज्ञान लिया था. दोपहर ढाई बजे के आसपास दौसा पुलिस ने यह जानकारी दी कि संबंधित मामले में शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. घायल का इलाज जारी है. अग्रिम कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के गुदड़ी के लाल का कमाल, गरीबी और कर्जे को पछाड़ धौलपुर के पिंकेश बने दारोगा