Dausa News: दौसा पुलिस ने लुटेरी गैंग का किया भंडाफोड़, शादी करवाकर लूटते थे, तीन महिला आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan Crime News: 15 अगस्त को दौसा कोतवाली थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से शादी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है,पुलिस आगे की जांच कर रही है.
![Dausa News: दौसा पुलिस ने लुटेरी गैंग का किया भंडाफोड़, शादी करवाकर लूटते थे, तीन महिला आरोपी गिरफ्तार Rajasthan Dausa fake marriage gang busted Three women accused in police custody ann Dausa News: दौसा पुलिस ने लुटेरी गैंग का किया भंडाफोड़, शादी करवाकर लूटते थे, तीन महिला आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/17/771a808f485f00560f5ca1f1a847e3361692275557054694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Police: राजस्थान के दौसा में एक ऐसी गैंग को पुलिस ने पकड़ा है जो शादीशुदा महिलाओं को फर्जी तरीके से अन्य लोगों से शादी करवा कर लूट की गैंग चल रही थी. आमतौर पर कई बार आप ने और हमने लुटेरी दुल्हन के किस्से कहानियां तो सुनी है, लेकिन अब आप जानिए यह लुटेरी गैंग कैसे काम करती है. इस गैंग पर दौसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर फर्जी दुल्हन समेत तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहले तो शादीशुदा महिला को अविवाहित बताकर शादी कराई जाती, बाद में दुल्हन घर की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो जाती.
एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में फर्जी दुल्हन सोनिया उर्फ निशा पुत्री नसीब सिंह, पत्नी रोहित गर्ग समेत संगीता पत्नी विनोद कुमार एवं अनीता देवी उर्फ गीता देवी पत्नी पप्पू उर्फ रिकेश लोहार को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी राणा ने बताया कि घटना के संबंध में शिव कॉलोनी निवासी विष्णु कुमार छीपा (32) द्वारा 2 जुलाई को थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट में बताया कि साल 2020 में उसकी पत्नी की कैंसर से मौत हो गई. घरवालों ने दलाल के झांसे में आकर 14 जून 2023 को यमुनानगर हरियाणा जाकर उसका विवाह निशा नाम की लड़की से बालाजी मंदिर में करवा दिया. शादी के बाद संबंध ना बने के लिए बहाने बनाती रही. साथ ही वापस यमुनानगर जाने की जिद करने लगी.
शादी के 1 सप्ताह बाद 21 जून को जिद और धमकी के कारण उसके पिता व ताऊ निशा को वापस यमुना नगर छोड़ आये. घर पहुंचकर निशा रोज पैसों की डिमांड कर, नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. उसके बाद उसने सोशल मीडिया पर निशा के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं. उसके बाद घर की तलाशी ली तो घर के जेवरात भी नहीं मिले.
एसपी राणा ने बताया कि मंगलवार (15 अगस्त) को कोतवाली पुलिस ने तकनीकी संसाधनों के आधार पर गैंग का खुलासा कर फर्जी दुल्हन समेत तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह पहले युवती को अविवाहित बता कर गलत नाम पते से अविवाहित पुरुषों से मोटी रकम प्राप्त कर शादी करती हैं. बाद में कथित दुल्हन कुछ दिन पीड़ित के घर रह बाद में किसी बहाने घर जाने की जिद कर घर के जेवर लेकर फरार हो जाती है. गिरफ्तार महिला आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा में 55 सालों से 'राष्ट्रीय श्रावणी तीज मेला' का आयोजन, जानें इसका इतिहास और विशेषता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)