Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय रामगढ़ पचवारा की जामुन वाली ढाणी पहुंचे. वहां उन्होंने ढाणी के मृतक किसान की जमीन नीलामी प्रकरण की जानकारी ली एवं पीड़ित परिवार से रूबरू हुए. मगर पीड़ित परिवार को किसान नेता राकेश टिकैत से पूर्व ही राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा न्याय दिलाने को लेकर ढाणी से मिल कर चुके थे.


आपको बता दें कि हाल ही में बैंक के बकाया कर्ज ना चुकाने पर बैंक ने किसान कजोड़ मीणा की 15 बीघा जमीन नीलाम कर दी थी.



किसान नेता ने कही ये बातें
किसान नेता राकेश टिकैत पीड़ित परिवार से मिले. मगर उससे पहले आसपास के लोगों से मिलकर पीड़ित परिवार की जमीन नीलामी को लेकर लोगों से रायशुमारी की. उन्होंने वहां पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार की देर रात पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.


वहीं जमीन नीलामी को लेकर कई किसानों ने अपनी पीड़ा किसान नेता के सामने व्यक्त की. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन, बैंक कर्मचारियों व भू माफियाओं की मिलीभगत से करोड़ों की जमीन को सात लाख के कर्जे में नीलाम कर दिया गया. ऐसे अधिकारियों, बैंक कर्मियों व प्रशासन के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया जाना चाहिए. 


क्या है मामला
किसान नेता ने कहा कि किसान की जमीन नीलामी प्रकरण को लेकर प्रशासन से वार्ता करेंगे साथ ही किसानों को इकट्ठा कर उन्हें जागरूक किया जाएगा. वहीं उन्होंने राजस्थान की जमीन पर पांव रखने को लेकर जवाब देते हुए कहा कि मैं नांन पॉलिटिक्स हूं. चुनावों से मेरा कोई लेना देना नहीं है. किसानों का हितैषी हूं, जहां किसानों पर अत्याचार किया जाएगा वहां पर मैं जाऊंगा. आपको बता दें कि किसान ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक से कर्ज लिया था. लेकिन उसे चुकाने में असफल रहा. बैंक ने उन्हें सेटलमेंट के लिए भी बुलाया लेकिन वे पेश नहीं हुए. इसलिए कानून के तहत उनकी जमीन प्रशासन ने नीलाम कर दी गई. एसडीएम मिथलेश मीणा ने खुद इस बारे में जानकारी साझा की थी.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Report: राजस्थान के इन जिलों में जोरदार बारिश के साथ गिरेंगे ओले, फिर सताएगी शीत लहर


Trending News : दादा की 50 साल पुरानी निशानी को बचाने के लिए इस शख्स ने किया कमाल, हाइड्रा क्रेन से शिफ्ट करा दी झोपड़ी