Manipur Terror attack: मणिपुर में आतंकी हमले में राजस्थान के लाल राजेंद्र प्रसाद मीणा शहीद, गांव में पसरा मातम
Rajasthan News: मणिपुर आतंकी हमले में राजस्थान के लाल को शहादत मिली है. राजेंद्र प्रसाद मीणा दौसा जिले के निवासी थे. शहादत की खबर सुनकर बांदीकुई क्षेत्र के दिलावरपुरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
Rajasthan News: मणिपुर में आतंकी हमले में राजस्थान के लाल को शहादत मिली है. राजेंद्र प्रसाद मीणा दौसा जिले के निवासी थे. शहादत की खबर सुनकर बांदीकुई क्षेत्र के दिलावरपुरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. मुही ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग परिवार को ढाढस बंधा रहे हैं. जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. राजेंद्र प्रसाद मीणा असम राइफल्स में बतौर राइफलमैन क्विक रिएक्शन टीम में तैनात थे.
जनप्रतिनिधियों ने जताई संवेदना
राजस्थान के लाल की शहादत पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा और बांदीकुई विधायक जीआर खटाना समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख जताया. सांसद डॉ. मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा 'मणिपुर आतंकी हमले में गांव दिलावरपुरा के शहीद राइफलमैन आरपी मीणा सहित सभी शहीदों की शहादत को मेरा कोटि-कोटि नमन. ईश्वर से पुण्य आत्माओं की शांति एवं परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
दिलावरपुरा गांव निवासी शंभूदयाल मीणा के घर जन्मे राजेंद्र प्रसाद मीणा की असम राइफल्स में भर्ती साल 2013 में हुई थी. शहीद जवान तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. गांव के साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शहीद राजेंद्र प्रसाद की शादी रामोती देवी के साथ हुई. उनको एक बेटा और बेटी है. 7 वर्षीय बेटी का नाम काव्या और 5 वर्षीय बेटे का नाम योगेश है. शहीद का छोटा भाई रेलवे में नौकरी करता है. परिवार के सबसे बड़े सदस्य की शहादत पर बुजुर्ग माता-पिता गम में बेसुध हैं.
चुराचांदपुर जिले में हुआ था आतंकी हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में असम राइफल्स की एक यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर का काफिला सिंघाट सब-डिवीजन में होकर गुजर रहा था. इस दौरान मौके पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया. हमले में सेना के एक कर्नल और 4 जवान वीरगति को प्राप्त हुए.