Rajasthan: लापता बेटी की खोज में निकले पिता की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Dausa Murder News: मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़की का अपहरण कर लिया गया था और जब नवल सिंह अपनी बेटी को ढूंढने गए, तो आरोपियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी.
![Rajasthan: लापता बेटी की खोज में निकले पिता की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस Rajasthan Dausa Man Who was searching for missing daughter Dies Suspiciously Police Investigating Matter Rajasthan: लापता बेटी की खोज में निकले पिता की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/e32ea65f48b14d6ea2d4cdf5fdf61ec81688379176444127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dausa Crime News: दौसा जिले के लालसोट थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता अपनी नाबालिग लापता बेटी कि तलाश करने के लिए निकला था और रविवार रात संदिग्ध परिस्थितयों में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार बुरी परिस्थितियों में गुजारा कर रहा है. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि बच्ची के पिता की हत्या उसी व्यक्ति ने की है, जिसने लड़की का अपहरण किया था.
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नाबालिग रविवार रात को अपने घर वापस आ गई थी. हालांकि उसके पिता जो उसे ढूंढने निकले थे, उनकी लाश संदिग्द परिस्थितयों में मिली. पिता नवल सिंह की मौत क्यों हुई, यह अभी तक पता नहीं लग सका है, लेकिन उनकी मौत से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.
सड़क के पास बेहोश हालत में पाया गया पिता
पुलिस ने बताया कि नवल सिंह (पिता) की नाबालिग बेटी रविवार को लापता हो गई थी और परेशान पिता उसे ढूंढने निकले थे. इसके बाद नवल सिंह को लालसोट थाना इलाके में एक सड़क के पास बेहोश हालत में पाया गया. परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लालसोट थानाधिकारी नाथू लाल ने जानकारी दी कि परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था और जब नवल सिंह अपनी बेटी को ढूंढने गए, तो आरोपियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसी बीच बीती रात लड़की घर लौट आई. नत्थू लाल ने बताया, 'फिलहाल शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. मौत की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा. मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने लालसोट पुलिस थाने के बाहर एकत्र हो कर मामले में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः- Udaipur: सर्विस रिवॉल्वर से कांस्टेबल ने पत्नी को मारी गोली, घरवालों के सामने दिया वारदात को अंजाम, गाड़ी छोड़कर फरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)