Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में महिला से गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला (32) जयपुर से दौसा के पास अपने पीहर जा रही थी. जिसके बाद महिला ने एक कार में लिफ्ट ली. कार में सवार दोनों चचेरे भाइयों ने कथित तौर पर मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी. वहीं अब पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


पहले लिफ्ट दी बाद में किया गैंगरेप 
दरअसल मामला 23 अप्रैल का है जहां एक विवाहिता जयपुर से अपने पीहर आने को निकली थी. विवाहिता के पति ने उसे किसी मिलने वाले के साथ बस्सी तक बाइक से छोड़ा. जिसके बाद विवाहिता बस्सी से बस में बैठकर अपने पिहर के लिए रवाना हो गई. देर शाम तक नहीं पहुंची तो परिजनों को शक हुआ तो परिजनों ने सारी कहानी पुलिस को बताई. बाद में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने इधर-उधर सबूत जुटाना शुरू किया तो एक सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पता चला कि महिला के साथ एक बच्चा भी उस गाड़ी में बैठा था जिस गाड़ी में महिला को लिफ्ट दी गई थी.  महिला का पीहर और उस स्कूल के लड़के का गांव नजदीक होने के चलते वह लड़का पहले उस गाड़ी से उतर गया बाद में जिन लोगों ने लिफ्ट दी थी उन्होंने कहा कि इस महिला को हम इसके गांव तक छोड़ देंगे.


दरिंदों ने विवाहिता के साथ बारी-बारी से किया रेप
लेकिन उस महिला को अकेला देखकर इन दोनों दरिंदे कालूराम और उसका चचेरा भाई संजू उस महिला को गाड़ी में बिठाकर सुनसान जगह नदी के इलाके में ले जाकर उसके साथ रेप किया. दोनों आरोपियों एक-एक करके महिला के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
 
गाड़ी में ही उतारा मौत के घाट
वहीं जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो दोनों ने उस महिला को गाड़ी के अंदर ही मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए नईनाथ इलाके के जंगलों में सूखे कुएं में लाश को फेंक कर भाग आए.


घटना को अंजाम देकर आरोपी सो गया
सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस स्कूली बच्चे के घर जा पहुंची तो उसने कालूराम नाम के व्यक्ति की शिनाख्त की और बताया कि जिस गाड़ी में लिफ्ट दी गई थी वह गाड़ी भी कालूराम की ही है. उसके बाद पुलिस ने कालूराम के घर पहुंच कर पूछताछ शुरू की और थोड़ा सख्ति दिखाने पर कालूराम ने पूरी वारदात को कुबूल कर लिया. 


कालूराम को कोर्ट ने दिया पीसी रिमांड
अब इस मामले में और भी इन दो आरोपियों के अलावा तीसरे की के होने की बात लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कालूराम मीणा को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर रखा गया है उधर संजू मीणा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.


मिलेगी सख्त से सख्त सजा 
उधर दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाले इन दरिंदों को पुलिस जल्द सख्त से सख्त सजा दिलाने का दावा कर रही है. उधर पुलिस ने घटना के वक्त आरोपी द्वारा काम लिए वाहन को भी बरामद कर लिया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.


Alwar Temple Demolition: मास्टर प्लान के नाम पर कार्रवाई करने वालों पर गिरी गाज, तीन अधिकारी निलंबित, BJP ने की ये मांग


Power Crisis: बिजली को लेकर MP में मच सकता है हाहाकार, पावर प्लांट में बचा सिर्फ साढ़े तीन दिन का कोयला