Rajasthan Rape Case News: राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचले अब महिलाओं के वेश धारण कर वारदात को अंजाम देने लिए घर में अकेली महिलाओं को शिकार बना रहे हैं. एक मामला दौसा जिले के मानपुर थाना से सामने आया है. जहां मनचले ने महिला का वेश धारण कर घर में घुसकर अकेली महिला से छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया था. इस मामले में सहयोगी आरोपी विष्णु कुमार जोगी पुत्र रामेश्वर (20) निवासी बड़ा गांव पुन्दरपाड़ा थाना बैजूपाड़ा को गिरफ्तार किया है.


दौसा जिले के एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि 11 अक्टूबर को रायपुरा गुजरान गांव में एक महिला को घर मे अकेला देखकर गांव का ही एक शातिर युवक मुकेश कुमार गुर्जर पुत्र सीताराम महिला का वेश धारण कर घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार का प्रयास करने लगा. महिला के शोर मचाने पर वहां से भाग गया. इस संगीन मामले की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.  इस मामले में जहां पीड़िता ने रेप की कई श्रेणियों में केस दर्ज कराया है


सहयोगी आरोपी को पुलिस ने किया ल गिरफ्तार        
एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत व सीओ दीपक कुमार मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ श्रीकिशन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा को घटना में सहयोगी आरोपी विष्णु कुमार जोगी पुत्र रामेश्वर (20) निवासी बड़ा गांव पुन्दरपाड़ा थाना बैजूपाड़ा को गिरफ्तार किया है.


 दौसा में हाल ही में नाबालिग के साथ रेप मामला आया था सामने
 राजस्थान के दौसा जिले में स्कूल जा रही एक 13 वर्षीय लड़की का दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों ने अपहरण कर लिया और 14 दिसंबर को उसके साथ बार-बार बलात्कार किया. अगले दिन, दोनों लोगों ने उसे सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर इलाके में एक पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया, जहां से उसका अपहरण किया गया था.


ये भी पढ़ें: Kota Crime News: सात लाख के गुटखा-सिगरेट चुराकर हो गए फरार, पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास से पकड़ा