Dausa School Timing Change: राजस्थान के लोग इस वक्त दोहरे संकट का सामना कर रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच अब बिजली कटौती भी लोगों को टेंशन देने लगी है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए दौसा कलेक्टर ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव करने का ऐलान किया है. स्कूल के समय में बदलाव से बच्चों को यकीनन बड़ी राहत मिलेगी.
परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं
दौसा कलेक्टर कमर चौधरी ने आज नया आदेश भी जारी कर दिया है. नए आदेश के मुताबिक अब कक्षा 1 से कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का स्कूल सुबह 7:30 बजे से 10:00 बजे तक होगा. पहले स्कूल 7:30 से 1:00 बजे तक चलता था. हालांकि आदेश में ये साफ किया गया है कि एग्जाम नियत समय सारणी अनुसार ही होंगे. परीक्षाओं के समय में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
RPSC शिक्षक फोरम ने की थी मांग
गौरतलब है कि दौसा जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. आरपीएससी शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या और जिला संयोजक कैलाश शर्मा ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर के नाम पत्र सौंपा था. उन्होंने पत्र में स्कूल टाइमिंग बदलने की मांग की थी. कलेक्टर ने मांगों को जायज मानते हुए तत्काल प्रभाव से जिले में संचालित राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों का समय प्रातः 7:30 से 1:00 के स्थान पर 7:30 से 10:00 बजे कर दिया.
पावर कट का समय 6:30 से 8:30
बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से राजस्थान में कोयला संकट बरकरार है. इसे दूर करने के लिए राज्य सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन भीषण गर्मी ने बिजली की खपत को कई गुना बढ़ा दिया है. उसके कारण सरकार को पूरे राजस्थान में बिजली कटौती करने का कड़ा फैसला लेना पड़ा है. जिला हेडक्वार्टर में सुबह 6:30 से और 8:30 तक बिजली कटौती रहती है.
Bikaner Crime: बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, VC की जगह लगाया 'एलियन' का फोटो