Rajasthan MLA Girraj Malinga gets Corona Positive: राजस्थान कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Rajasthan Congress MLA Girraj Malinga) कोरोना की जांच में पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आने के बाद विधायक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. विधायक ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) समेत नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात की थी. ऐसे में अब सवाल पैदा हो रहा है कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के संपर्क में आए लोग कोरोना की जांच करवाएंगे?


क्या मुख्यमंत्री गहलोत करवाएंगे कोरोना की जांच ?


गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी का उदयपुर में चिंतन शिविर कल से शुरू होने वाला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल उदयपुर में कांग्रेसी नेताओं के साथ चिंतन बैठक में शामिल होंगे. कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद चिंता और बढ़ गई है. चिंतन शिविर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, केरल के सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत करीब 500 पदाधिकारी शामिल होने वाले हैं. 


Rajasthan: प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में 2 गुटों में हुई पत्थरबाजी, जानें कैसे facebook से जुड़ा है लिंक


मुलाकात के एक दिन बाद विधायक मिले पॉजिटिव


विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर धौलपुर जिले में बिजली विभाग के बाड़ी स्थित कार्यालय में इंजीनियरों से समर्थकों संग मारपीट करने का आरोप है. घटना के बाद गिर्राज सिंह मलिंगा और अन्य के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया. 28 मार्च की घटना के बाद से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे. विपक्ष और कर्मचारी संगठन विधायक की गिरफ्तारी का मुद्दा लगातार उठाते रहे. 11 मई को मलिंगा ने अशोक गहलोत सहित नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात कर सीएमओ में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को आज अदालत में पेश किया गया. मेडिकल जांच के बाद विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.


Udaipur News: कांग्रेस मुक्त भारत कभी नहीं होगा, ऐसी बात करने वालों से देश मुक्त हो जाएगा- अशोक गहलोत