Kota Man And Woman Dead Body: कोटा के भीमगंज मंडी इलाके में रेल पटरी (Railway Track) के पास एक पुरुष और एक महिला के क्षत-विक्षत शव (Dead Body) मिले हैं. मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, संदेह है कि दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी हो. हालांकि, पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से ऐसा कोई नोट नहीं मिला है जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि दोनों ने खुदकुशी (Suicide) की है. पुलिस के मुताबिक अजय सिंह मीणा (22) और अर्चना मीणा (22) कोटा विश्वविद्यालय (Kota University) से शैक्षणिक दस्तावेज लाने जा रहे थे. दोनों आपस में रिश्तेदार थे.
दस्तावेजों के आधार पर हुई पहचान
भीमगंज थाने के प्रभारी लक्ष्मीचंद ने बताया कि पुलिस को रविवार रात को सूचना मिली थी कि चंबल नदी के रेल पुल पर 2 शव पड़े हैं. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने पाया कि दोनों शव क्षत-विक्षत थे और उनके चेहरे बिगड़े हुए हैं. मौक से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की गई. थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक आईटीआई से पढाई कर रहा था और युवती स्नातक की छात्रा थी. दोनों सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले थे.
पुलिस ने दर्ज किया केस
लक्ष्मीचंद ने बताया कि उनका रिश्तेदार शहर में जवाहरनगर थाने में पुलिस कांस्टेबल है और दोनों रात में उनके यहां ठहरने जा रहे थे और सोमवार को विश्वविद्यालय से दस्तावेज लेने वाले थे. उन्होंने ये भी बताया कि, इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवार के सदस्यों को दे दिए गए.
ये भी पढ़ें: