Bhilwara: पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची मूक-बधिर युवती, गर्भवती होने का चला पता...हुआ सनसनीखेज खुलासा
Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा में युवती पेट दर्द और रक्तस्राव की समस्या होने पर सरकारी अस्पताल पहुंची थी, जहां उसके 2 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई. इसके बाद गैंगरेप की बात सामने आई.

Rajasthan Deaf and Dumb Girl Gangrape: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में एक मूक-बधिर युवती के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती पेट दर्द और रक्तस्राव की समस्या होने पर सरकारी अस्पताल (Hospital) पहुंची थी, जहां उसके 2 महीने की गर्भवती होने की पुष्टि हुई. अस्पताल प्रशासन से मामले की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवती से इस बारे में बातचीत कर उसकी भाषा समझने वाले का प्रबंध किया.
2 महीने पहले की है घटना
मामले को लेकर भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि, ''लगभग 19 साल की पीड़िता ने 2-3 लड़कों पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. उसने घटना 2 महीने पहले की उस समय की बताई है जब वो एक खेत में काम कर रही थी.'' मोदी ने बताया कि पीड़िता की सेहत में लगातार गिरावट को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों ने उसका गर्भपात कर दिया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत में सुधार है.
युवती बोल और सुन नहीं सकती
आशीष मोदी ने कहा बताया कि, ''एक युवती अस्पताल आई थी, उसकी जांच करने के बाद पता चला कि युवती गर्भवती थी और उसके बाद उसका गर्भपात कराया गया है. युवती बोल और सुन नहीं सकती है. युवती के साथ रेप हुआ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.''
आज दोपहर एक युवती अस्पताल आई थी, उसकी जांच करने के बाद पता चला कि युवती गर्भवती थी और उसके बाद उसका गर्भपात कराया गया है। युवती बोल और सुन नहीं सकती है। युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है: भीलवाड़ा के ज़िला कलेक्टर आशीष मोदी, राजस्थान pic.twitter.com/05xX9uXLHx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2022
पुलिस कर रही है जांच
वहीं मामले को लेकर एसपी भीलवाड़ा आदर्श सिंधू ने बताया कि, ''युवती ने इशारों में बताया है कि जब वो खेतों में काम कर रही थी तब 2-3 लड़कों ने उसके साथ रेप किया. हम रेप की घटना का खंडन नहीं कर रहे हैं लेकिन ये जांच का विषय है, आगे की जांच की जा रही है.''
युवती ने इशारों में बताया है कि जब वह खेतों में काम कर रही थी तब 2-3 लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। हम दुष्कर्म की घटना का खंडन नहीं कर रहे हैं लेकिन ये जांच का विषय है। आगे की जांच की जा रही है: आदर्श सिंधू, SP, भीलवाड़ा, राजस्थान pic.twitter.com/JwiMxRB3GD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2022
अधिकारियों का कहना है कि, युवती के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: बूंदी में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने की हो रही चर्चा, प्रशासन ने तैनात किए थे सैकड़ों पुलिसकर्मी, जानें पूरा मामला
हैरान कर देगी पुनर्जन्म की ये कहानी, 4 साल की बच्ची ने बताई चौंकाने वाली बात...जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

