Rajasthan Corona News: राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड से 23 लोगों की मौतें हो गई. जनवरी में मरने वालों की संख्या 304 हो गई है. जिसमें मृत्यु दर 0.12% रही. मार्च 2020 से अब तक कुल 9,268 लोगों की मौतें हो चुकी है. सोमवार को जयपुर से आठ, पाली से तीन, सीकर और जोधपुर से दो-दो, अजमेर, बूंदी, चुरू, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, नागौर और टोंक से एक-एक मौत हुई है.
एक्टिव केसेज के आंकड़े
पांच दिनों में कोरोना के सक्रिय मामले 94,148 से घटकर 67,017 रह गए हैं. राज्य में 11,618 लोग वायरस से ठीक भी हुए हैं जो 24 घंटों में दर्ज किए गए 6,369 नए कोविड मामलों से अधिक थे.
जनवरी के आखिरी आठ दिनों में ज्यादा मौतें
पिछले पांच दिनों से सक्रिय मामले घटने के बावजूद राज्य में 20 से ज्यादा मौतें हुई है. लगातार 8वें दिन राज्य में प्रतिदिन 20 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य ने आठ दिनों में 173 मौतों की सूचना दी है जो जनवरी में हुई मौतों का 56 फीसदी था. इससे पता चलता है कि जनवरी की अधिकांश मौतें महीने के आखिरी आठ दिनों में हुई है.
सैंपलिंग प्रक्रिया को बढ़ाया गया
जनवरी में राज्य में ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट के लिए अधिक सैंपलिंग कराकर अपनी निगरानी तेज कर दी है. जनवरी में दिसंबर की तुलना में दोगुने से ज्यादा सैंपल लिए गए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में 17 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए जबकि दिसंबर में 9 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए थे.
जयपुर में कोरोना के आंकड़े
राज्य ने 24 घंटों में 6,369 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं. इसे मिलकर अब तक कुल 12,06,421 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामले 72,289 से घटकर 67017 हो गए हैं. इस बीच जयपुर में 1,578 कोविड मामले दर्ज किए गए. जयपुर में एक्टिव केस एक दिन में 18,832 से घटकर 16,739 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: सीएम गहलोत ने दी पुलिस को छूट, कहा- कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बरतें सख्ती