Rajasthan December Weather Report: दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही राजस्थान में मौसम अपना रंग दिखाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई शहरों में बारिश हो सकती है तो वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है. पूरे दिसंबर महीने में 4 से 5 ऐसे दिन दिख रहे हैं जिस दिन बारिश हो सकती है. वहीं तीसरे सप्ताह तक बीच-बीच में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच पारा भी गिरेगा. बारिश होने और पारा गिरने से ठंड बढ़ जाएगी. पूरे दिसंबर के महीने में कुछ इसी तरह का मौसम रहने वाला है. जानिए दिसंबर के महीने में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में कैसा रहेगा मौसम?
जयपुर
जयपुर में मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं 2, 3, 14, 18, 19 दिसंबर को बादल आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. जबकि 11, 12 तारीख को बारिश की संभावना है. इस महीने अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन सब के बीच ठंड बढ़ जाएगी. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 166 रिकॉर्ड किया गया है.
जोधपुर
जोधपुर में मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 1, 2, 5, 14, 16, 25 को आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं बारिश का भी अनुमान है. जोधपुर में दिसंबर के महीने में मैक्सिमम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. आज यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 रिकॉर्ड किया गया है.
उदयपुर
उदयपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज, 2, 11 और फिर 14 तारीख को बारिश का अनुमान है. इस बीच तीसरे सप्ताह तक बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 68 रिकॉर्ड किया गया है.
कोटा
कोटा में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज के अलावा 2 और 12 दिसंबर को बारिश का अनुमान है. वहीं मौसम में कई दिन बादल छाए रहेंगे. ठंड बढ़ जाएगी. इस महीने मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक चले जाने की संभावना व्यक्त की गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-