Rajasthan Loksabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल (19 अप्रैल) को होगा. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है. जिले के सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है.


आज अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को मतदान कराने के लिए रवाना किया गया. मतदान दल के साथ जा रहे सभी कर्मचारियों का भी पहले पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया. उसके बाद रवाना किया गया है.


मतदान करना सभी का संवैधानिक अधिकार है, इसलिए डीग जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसडीएम डीग कार्यालय में मतदान किया और आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी पात्र मतदाता कल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान करते हुए लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपना योगदान दें. साथ ही कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे और सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें.


क्या कहना है जिला कलेक्टर का ?


डीग जिला कलेक्टर श्रुति भरद्वाज ने बताया है कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र द्वारा प्रदत्त सबसे महत्वपूर्ण संवैधानिकअधिकार है. इसलिए अभी अपने मत का प्रयोग करें. डीग जिला कलेक्टर ने मतदान करने के बाद कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के 19 अप्रैल, 2024 को होने वाला मतदान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए एक अहम दिन है.


उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी अपने-अपने घरों से निकलकर अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर जाएं और मतदान करें. खुद भी मतदान करें और अपने परिवारजन के साथ पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिए भेजें.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में BJP ने शुरू की दूसरे चरण की तैयारी, PM मोदी की सभा से पहले उदयपुर में अमित शाह का रोड शो