Rajasthan Cow Smuggler Arrested News: राजस्थान के डीग जिले की डीएसटी टीम ने आज गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है और 9 गोवंश को मुक्त कराया है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की एक पिकअप गाड़ी में गौ तस्कर गोवंश को लेकर जा रहे है. मुखबिर की सूचना पर डीएसटी की टीम ने नाकाबंदी की और जब गौ तस्करों की गाड़ी पहुंची तो पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भागने लगे.


पुलिस की डीएसटी टीम ने गौ तस्करों का पीछा किया. इस दौरान गौ तस्करो की गाड़ी का टायर फट गया और गौ तस्कर पिकअप गाड़ी को सड़क पर छोड़कर भागने लगे. डीएसटी टीम ने पीछा कर एक गौ तस्कर को दबोच लिया.    


जब पूछताछ की तो पता लगा कि ये वही गौ तस्कर है जिसने दौसा जिले में अक्टूबर 2023 में विधानसभा चुनाव की नाकाबंदी के दौरान होमगार्ड के जवान की जीप से कुचलकर हत्या कर दी थी. होमगार्ड के जवान की हत्या करने वाले फरार गौ तस्कर को आज सोमवार को डीग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


यह गौ तस्कर अपने साथी तस्करों के साथ मिलकर ट्रक में गौवंश को भरकर ले जा रहा था. मगर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को जब्त करते हुए गौवंश को मुक्त कराया है और वांछित गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि फरार अन्य तस्करों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 


पिकअप के टायर फटने की वजह से भाग गए गौ तस्कर
जानकारी के मुताबिक भरतपुर रेंज के महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा गौ तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन नंदी अभियान चला रखा है. ऑपरेशन नंदी के तहत डीग जिले की DST टीम ने नाकाबंदी कर गौ तस्करों को रोकने की कोशिश कि मगर गौ तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भाग गए. डीएसटी टीम ने गौ तस्करों का 3 किलोमीटर तक पीछा किया, जहां पिकअप का टायर फटने की वजह से गौ तस्कर गोवंश से भरी पिकअप छोड़कर भाग गए.


डीएसटी टीम ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान इदरीश के रूप में हुई है जिसने वर्ष 2023 में गौ तस्करी के दौरान एक होमगार्ड के जवान की दौसा में कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस द्वारा फरार गौ तस्करों की गिरफ़्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.


क्या कहना है पुलिस का 
डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गौ तस्कर पिकअप में गोवंश लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद DST टीम ने पालकी गांव के पास नाकाबंदी कर दी. गौ तस्कर जैसे ही नाकाबंदी पर पहुंचे तो, वह नाकाबंदी तोड़ते हुए पालकी गांव के अंदर घुस गए. DST टीम लगातार गौ तस्करों का पीछा करती रही.


गौ तस्करों की पिकअप का टायर फट गया और गौ तस्कर गोवंश से भरी पिकअप को सड़क पर छोड़कर भागने लगे. DST टीम ने पीछा कर गौ तस्कर इदरीश 47 साल निवासी फतेहपुर थाना पहाड़ी को पकड़ लिया. फिलहाल DST टीम ने दोनों फरार गौ तस्करों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रखा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 'भजनलाल शर्मा...मोदी का परिवार', राजस्थान के मुख्यमंत्री ने X पर बदला बायो