Dead Body Found In Deeg: राजस्थान के डीग जिले के नगर पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव पड़ा मिला है. मृतक युवक के गले पर कटे हुए का निशान है. जंगल में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के गांव में छानबीन की जा रही है.


जानकारी के अनुसार आज सुबह डीग जिले के नगर कस्बे से नदबई वाले रोड पर स्थित राठा के जंगलों में एक युवक का शव मिला है. सुबह ग्रामीण जब जंगलों की तरफ गए तो, उन्होंने शव को पड़ा देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों से सूचना मिलने  के बाद मौके पर नगर पुलिस थाने का जाब्ता और नगर सीओ राम गोपाल पहुंचे. शव के गले पर कटे हुए का निशान था. प्रथम दृष्टया हत्या जैसा लगा जिसके बाद मौके FSL की टीम बुलाया गया.

क्या कहना है पुलिस का 
पुलिस की टीम जंगलों में छानबीन कर रही है. शव की तलाशी लेने पर शव से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे शव की शिनाख्त हो सके. मृतक युवक की उम्र लगभग 21 साल बताई जा रही है. फिलहाल प्रथम दृष्टया हत्या जैसा प्रतीत हो रहा है. पुलिस शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. नगर थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया है की सुबह खेतों पर काम करने वाले लोगों ने सुचना दी थी की झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है.

शव की शिनाख्त नहीं हुई है
सूचना मिलते ही सीओ को सूचना दी और पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया. मौके पर सीओ राम गोपाल ने पहुंच कर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए है. आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्ती के प्रयास किये गए है लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर नगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किये जा रहे है और जांच की जा रही है.